अकबरपुर. सड़कों पर कहीं बाइकें लगी हैं, तो कहीं कारें खड़ी हैं. किसी जगह सड़कों पर सामान रखा है. कुछ ऐसा ही हाल है फतेहपुर चौराहे के चारों ओर सड़कों का. यूं तो चारों ओर की सड़कें कहीं 30 फुट, तो कहीं 40 फुट की हैं, लेकिन बदइंतजामी और लचर रवैये के चलते सड़कें सिकुड़ कर लगभग आधी रह जाती हैं. इससे रोज जाम लगता है. और वाहनों के आवागमन में काफीी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरअसल चौराहे से पर्यटक स्थल ककोलत जाने के रास्ता है. एक तरफ सड़क पर चल रहे काम के कारण सड़क, तो पहले ही संकरी हो गयी है. उसपर दूसरी ओर सड़क किनारे दुकानों का सामान सड़कों पर आ गया है. इसमें भी बाइकों को खड़ा कर देना लोगों की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं. अकबरपुर थाने की तरफ बढ़े, तो चौराहे से ही अव्यवस्था और अतिक्रमण का आलम दिखता है. दुकानें सड़क पर आ गयी हैं. उसी में बाइक व कारों की अवैध पार्किंग अक्सर लगने वाले जाम का कारण बनते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ओवरब्रिज के निकट दुर्गा स्थान के पास अवैध रुप से गुंगटी लगा दिया है और नवादा जाने वाले मार्ग का भी यही स्थिति है. शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार इस क्षेत्र से रोजाना 10 से 15 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन इस चौराहे के आसपास न तो पार्किंग की स्थायी व्यवस्था है न ही ट्रैफिक सिग्नल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है