नवादा कार्यालय. वारिसलीगंज के सिमरीडीह गांव से एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर आरोपित घनी फाइनेंस व बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगो से ठगी करता था. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों की आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया हैं. उन्होंने बताया कि एसपी की निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक की नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की. गठित टीम ने छापेमारी कर सिमरीडीह से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सिमटीडीह गॉन निवासी स्व अनिल सिंह के 25 वर्षीय बेटे करन कुमार के रूप में हुई हैं. गिरफ्तार आरोपित की ठिकाने से नकदी करीब एक लाख 14 हजार हजार रुपये व दो मोबाइल, एक आधार कार्ड पुलिस ने जब्त की है. उन्होंने पुलिस पूछताछ में अपनी अपराध को स्वीकार्य करते हुए बताया कि भोले-भाले लोगों को घनी फाइनेंस व बजाज फाइनेंस की नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर फंसते हैं. भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर लोन स्वीकृत होने के नाम पर विभिन्न तरह की सर्विस चाहे तथा जीएसटी की नाम पर राशि की ठगी की जाती हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधी की साइबर थाने में विभिन्न साक्ष्य व साइबर ठगी की बरामद राशि की आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया हैं. उल्लेखनीय हैं कि आमलोगों को साइबर अपराधियों से बचने के लिए नेशनल लेवल पर लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है. किसी प्रकार के प्रलोभन व आसानी से लाभ दिलाने के नाम पर किसी की झांसे में नहीं आए, नहीं तो आपकी पूरी जमा पूंजी साइबर अपराधियों ले लेंगे. इसके बावजूद लोगों साइबर अपराध व आपराधिक मामले में फंस रहे. इससे शहर से लेकर गांव स्तर तक आम लोगो को जागरूक करने की जरूरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है