27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस ने किशोर को रौंदा, मौत

हिसुआ के मंझवे बाजार में रोड पर बस की चपेट में आया

हिसुआ के मंझवे बाजार में रोड पर बस की चपेट में आया

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-गया एनएच 82 स्थित मंझवे मिडिल स्कूल के समीप अज्ञात बस ने एक किशोर को बुरी तरह से रौंद दिया. किशोर की पहचान तुंगी निवासी अजय रविदास के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई. उसे गंभीर हालत में उठाकर लोग हिसुआ सीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि किशोर अंकित घर से कोचिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए मंझवे बाजार आया था. वह रोड पर तुंगी वापस लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. बस को रोकने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बस ने उसे रौंद दिया. अंकित दसवीं कक्षा का छात्र बताया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जरूरी औपचारिकता पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया. पिता अजय रविदास ने केस दर्ज कराया है. पुलिस से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बस की पहचान करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि बस हिसुआ के गया की ओर तेज गति से जा रही थी. अंकित ने बस रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन तेज गति से आती बस ने रौंद दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर बस को लेकर भाग जाने में सफल हो गया. ग्रामीणों ने दौड़कर किशोर को उठाया. इस घटना से अंकित के परिवार में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel