31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी जवान सहित दो लोगों के घरों से “15 लाख के जेवरात व नकद चोरी

विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे किरायेदार, हुई वारदात

नवादा कार्यालय. जिले के नगर थाना स्थित गोनावां मुहल्ले में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पहले मामले में नरहट थाना क्षेत्र के अकरी निवासी अमर कुमार के नवादा शहर स्थित गोनवां मुहल्ले में जितेंद्र सिंह के किराये के माकान में चोरी की. अमर कुमार एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कमरे में ताला जड़ कर ससुराल चला गया था. पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपके कमरे में चोरी हो गयी है. सूचना के बाद कमरे का अवलोकन किया. इसमें मालूम हुआ कि घर में रखी नथुनी, बेसर, जितिया, पायल, कनवाली, चांदी की चेन सहित 40 हजार रुपये गायब था. इसके बाद नगर थाने की पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गयी. वहीं, चोरी की दूसरी वारदात को भी चोरों ने गोनावां मुहल्ले में ही कारगिल सीमा पर तैनात एक आर्मी जवान बिपिन कुमार के बंद घर को ही निशाना बनाया. आर्मी जवान की आंगनबाड़ी सेविका पत्नी बिंदु देवी ने बताया की घर में ताला लगा कर वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर अपना मायके गयी हुई थी. वापस लौटने पर घर के मुख्य गेट का कुंडी टूटा हुआ पाया. इसके बाद डायल 112 को सूचना देकर घर में प्रवेश किया. जहां चोरों द्वारा घर में मौजूद आलमारी में रखा हुआ 145 ग्राम सोना के आभूषण और 50 ग्राम चांदी का आभूषण सहित 70 हजार नकद की चोरी कर ली गयी है. पीड़ित महिला बिंदु देवी अनुसार, चोरी हुए 145 ग्राम सोने की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये व 50 ग्राम चांदी करीब 45 सौ रूपये बताया गया है. इसके बाद पीड़ित महिला बिंदु देवी ने नगर थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए आवेदन दिया है. आपकों बता दें कि दोनो ही मामले में नगर थाने की पुलिस प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel