UP News: यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो गई है. एनआई से बातचीत में बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान अदिति सिंह को भाजपा का टिकट मिला, जबकि उनका पति कांग्रेस में सक्रिय थे. इस दौरान राजनीति और व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर नया विवाद सामने आया है.
अदिति सिंह ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका वाड्रा पर बड़ा आरोप लगाया है. अदिति सिंह ने बताया उनके पति से उनके विरोधी पार्टी के सदस्य होने के नाते, अदिति सिंह की छवि पर सवाल उठाने और उनका अपमान करने के लिए कहा. इसका उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि पति पार्टी के माध्यम से अपनी पत्नी के खिलाफ प्रचार करें और कांग्रेस के लिए चुनाव में लाभ उठाया जा सके.

