12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित बस्तियों में करायेगी जयेगी बोरिंग : विधायक

नवादा न्यूज : जल संकट से निबटने के लिए कवायद तेज

नवादा न्यूज : जल संकट से निबटने के लिए कवायद तेज

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

सदर विधायक विभा देवी ने नगर के आंबेडकर पुस्तकालय स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा राजवंशी व उपाध्यक्ष निशा चौधरी समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर ही एक बेहतर राष्ट्र और समाज का निर्माण किया जा सकता है. जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और दलित वर्ग को बेहतर जिंदगी देने में डॉ आंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. निशा चौधरी ने भी अपने संबोधन में आंबेडकर के अवदानों को याद किया. समारोह की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी ने की, जबकि संचालन समाजसेवी रवि शंकर ने किया. विधायक विभा देवी ने कहा कि दलित बस्तियों में विकास का काम हो रहा है, जहां विकास योजनाओं को चिह्नित कर स्वीकृति प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि नारदीगंज प्रखंड की पेश और हड़िया पंचायत में आधा दर्जन गांव चिह्नित किये गये हैं, जहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है. खासकर, विजय नगर, जनकपुर, रामपुर, धोवडीहा, गोपाल नगर और राजीवनगर जैसी महादलित बस्तियों में पहाड़ मिल जाने के कारण बोरिंग नहीं हो पाती है. विधायक ने कहा कि इन बस्तियों में अतिआधुनिक मशीन डायमंड बोरिंग के माध्यम से बोरिंग करायी जायेगी और पेयजल संकट दूर किया जायेगा. इसके अलावे नवादा एवं नारदीगंज प्रखंड की दर्जनों दलित बस्तियों में विद्यालय भवन निर्माण, नाली, गली, छठ घाट, सोलिंग व चापाकल जैसी जनहित योजनाओं के लिए भी अनुशंसा कर विभागीय पत्राचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel