नवादा कार्यालय. साइबर अपराधियों ने नवादा शहर निवासी एक व्यक्ति को शेयर बाजार में ट्रेंडिंग का सब्जबाग दिखा 27 लाख 93 हजार रुपये ठग लिये. साइबर ठगों ने झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों से दर्जनों बार ट्रांजेक्शन के माध्यम से 27 लाख 93 हजार रुपये की ठगी है. पीड़ित विवेक राज ने अपने दोनों खातों से उपलब्ध कराये गये विभिन्न खातों में रुपया ट्रांसफर किया है. इसमें एचडीएफसी बैंक खाते से 14 लाख 55 हजार व यूबीआई बैंक खाते से 13 लाख 38 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर किया है. ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश किये गये करीब 28 लाख रुपये का जब पीड़ित विवेक राज ने निकासी करने का प्रयास किया, तो निकासी नहीं हो सका. खाता भी लॉक हो गया. इसके बाद ठगों ने सर्विस टैक्स के नाम पर प्रॉफिट का 30 परसेंट राशि डालने को बोला गया. तब जाकर पीड़ित को अहसास हुआ कि साइबर ठग के हाथों शिकार बन चुके हैं. पीड़ित के अनुसार, दो महीने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से प्रो आनंद सेल्वा केशरी से बात चीत शुरू हुई थी. जो अपने आप को ट्रेडिंग का प्रोफेसर के रूप में प्रस्तुति किया गया था. ठगों के तथाकथित सीइओ द्वारा बताया गया की 71 सिटी इक्विटी डेवलपमेंट ग्रुप के लोगों के लिए एक डेली ट्रेडिंग प्लान लॉन्च करने वाले है. इसमे भारत सरकार के प्रतिनिधि के अलावा सेबी के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. ट्रेडिंग प्लान में आज खरीदो और कल बेचो रणनीति अपनायी जायेगी. जिसमें 5 से 10 परसेंट गारंटी रिटर्न मिलेगा. इसके लिए बहुत जल्द पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस ट्रेडिंग प्लान में मिनिमम 20 हजार रुपये से निवेश होगा. इसके बाद पीड़ित विवेक राज ने करीब 19 ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न खातों में अपने दो बैंक खातों से 27 लाख 93 हजार रुपये ठगी ट्रेंडिंग ग्रुप में निवेश कर दिया. विवेक राज को जब ठगी का अहसास हो गया, तब साइबर थाना पहुंच कर आवेदन देकर गाढ़ी कमाई गयी रुपयों की ठगी गयी रकम बरामदगी और ठगों की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगायी है. इसके आलोक में साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित विवेक राज के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है