पकरीबरावां.
प्रखंड की उत्तरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सुदनपुर उर्दू में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. विद्यालय के प्रधान शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली में बच्चों ने शिक्षा एवं साक्षरता से संबंधित स्लोगन लगाये. पढ़ेंगे, पढ़ाएंगे साक्षर समाज बनायेंगे, दीप से दीप जलायेंगे साक्षर भारत बनायेंगे, हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है, सबने यही ठाना है देश को साक्षर बनाना है. यह जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से निकाली गयी. जो विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण के बाद वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई. जागरूकता रैली में वरीय शिक्षक मो. अख्तर, शिक्षक मो. सोहराब कुरैशी, रेखा कुमारी, फरहत जहां, अजय कुमार विश्वकर्मा, अभिजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

