नवादा कार्यालय.
मुजफ्फरपुर जिले में एटीएम कार्ड हेराफेरी करने के आरोप में एक युवक को तीन एटीएम कार्ड और 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित गोंदरा, वार्ड 02 निवासी संजय कुमार के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी है. नगर वन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाने के वार्ड नौ निवासी मो जलील की पुत्री जूही परवीन ने थाने में आवेदन देकर माड़ीपुर चौक के पास एचडीएफसी बैंक की एटीएम में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा कार्ड बदल कर 1.35 लाख रुपये की अवैध निकासी कर लेने की शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता के शिकायत पर गठित एसआइटी ने महिला से उड़ाये गये एटीएम कार्ड से खरीदारी करते दो साइबर ठग युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें से एक युवक नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के गोंदरा, वार्ड 02 निवासी संजय कुमार के पुत्र आशीष कुमार भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है