प्रतिनिधि, रोह
मोहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल, चौकीदार व सशस्त्र बल के जवान शामिल हुए. फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना रोह परिसर से हुई जो कोसी रुखी, मरुई, सिउर, भट्टा रोह बाजार आंबेडकर चौक होते हुए नीचे बाजार तक गया और पुनः थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ. मार्च के दौरान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और पूरे मार्ग पर निगरानी बनाये रखी. मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना था. थानाध्यक्ष ने मार्ग में पड़ने वाली सभी पंचायतों में स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनसे अपील की कि वे मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी स्थानीय थाना को दें. फ्लैग मार्च के दौरान थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी गयी. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष शिवनाथ सिंह, एसआइ आलोक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

