25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के 62 छात्रों को मिला आकर्षक पैकेज

प्लेसमेंट का शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय में खुशी का माहौल

नवादा कार्यालय. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा के छात्रों ने इस वर्ष प्लेसमेंट में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. अब तक 62 छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हो चुका है. चयनित छात्रों को न्यूनतम 3.30 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 10.30 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला है. इस वर्ष एमआरएफ टायर, रेनिक्स एआइ, स्किल इंटर्न, ग्लोलॉजिक्स लॉन्चड इकोस्पेस क्यूस्पाइडर जैसी प्रमुख कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया और छात्रों की योग्यता को सराहा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, लगन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है. प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी डॉ शाएब सुफयान व संयुक्त प्लेसमेंट अधिकारी डॉ रजनीकांत राव ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि चयन की प्रक्रिया दो चरणों में ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के माध्यम से हुई. छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और दक्षता के साथ इन चुनौतियों को पार किया. कॉलेज के पीआरओ शुभेंदु अमित ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट के लिए संस्थान में विशेष प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है, जो छात्रों के करियर निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्लेसमेंट का प्रतिशत और भी बेहतर रहा है, जो संस्थान की लगातार बढ़ती साख और प्रभावी प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है. इस शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सरकारी संस्थानों के छात्र भी किसी से कम नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel