अकबरपुर. प्रखंड के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माखर में तालीमी मरकज के पद पर चयन में अनियमितता का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. आरोप है कि पोषक क्षेत्र वार्ड 10 के ग्रामीणों को कोई सूचना व प्रचार-प्रसार किये बिना तालीमी मरकज के पद पर एक शिक्षक के परिजन का चयन किया गया है. माखर पंचायत के सरपंच नसरीन खातून ने बताया कि हमें पता चला कि माखर पंचायत के वार्ड 10 में तालीमी मरकज के पद पर बहाली को लेकर वार्ड सभा करनी है, लेकिन यहां वार्ड सभा नहीं की गयी. ग्रामीण मो दीपू ने बताया कि स्कूल में वार्ड 10 में वार्ड सभा नहीं हुई है. इधर, स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलशन आरा ने बताया कि वार्ड सभा बुलायी गयी थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध करने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी थी. और मुझ पर जो आरोप लगाया जा रहा है, वह सरासर गलत है. विभाग से जो दिशानिर्देश मिलेगा, उस पर अमल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है