वारिसलीगंज.
थाना कांड संख्या 284/25 के अप्राथमिकी तीन अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. बताया गया कि उक्त कांड में थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा पंचायत स्थित अब्दालपुर गांव निवासी अजय यादव के पुत्र रुदल यादव को वारिसलीगंज बाजार से पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में रुदल यादव के निशानदेही पर अब्दालपुर गांव के ही किशोरी यादव के पुत्र सुभाष कुमार व एक किशोर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के पास से कीमती तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किये. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अन्य कई अहम बात बतायी. जिसे पुलिस गुप्त रखा. गिरफ्तार लुटेरों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व 29 मई 2025 की रात वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ स्थित मीरविगहा ईंट भट्ठा के पास वारिसलीगंज शहर के पटेल नगर मुहल्ला वार्ड संख्या-22 निवासी स्वर्गीय मुनेश्वर प्रसाद के पुत्र विरेंद्र प्रसाद से लूट हुई थी. उक्त लूट में दो बाइकों पर सवार तीन-चार लोग पकरीबरावां से लौट रहे विरेंद्र प्रसाद से बाइक, पास रहे नकदी 50 हजार रुपये व एक कीमती स्मार्ट फोन लूटी गयी थी. जिसकी लिखित शिकायत विरेंद्र ने स्थानीय थाने में की थी. इस मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने जांच टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की और सफलता मिली. इस मामले में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि लूट का सामान व नकदी रुपये की बरामदगी व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है