19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार

Nawada news.शराबबंदी के बाद बिहार में विभिन्न रास्तों से शराब की खेप पहुंच रही हैं. अहले सुबह उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक धंधेबाज सुबह एक बस से शराब लेकर आ रहा है.

एक हजार के लालच में नाबालिग को, धंधेबाज ने 77 बोतल शराब गंतव्य स्थान पहुंचने का दिया था टास्क फोटो कैप्शन- जब्त की गयी शराब. प्रतिनिधि, नवादा शराबबंदी के बाद बिहार में विभिन्न रास्तों से शराब की खेप पहुंच रही हैं. अहले सुबह उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक धंधेबाज सुबह एक बस से शराब लेकर आ रहा है. इसी क्रम में छापेमारी दल ने एक विधि विरुद्ध बालक को 28 लीटर विदेशी शराब के साथ गोंदापुर स्थित बाबा का ढाबा नवादा के पास गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल का फॉर सेल इन झारखंड ओन्ली का है. कुल 77 बोतल बरामद की गयी. निरुद्ध विधि विरुद्ध बालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब उसे एक हजार रुपये का लालच देकर कोडरमा, सतगावां प्रखंड के मरचोई गांव के मोहित सिंह ने दूसरी तरफ पहुंचाने के लिए दिया था. उसे बाबा के ढाबा के पास बस से उतरने कर रुकने के लिए कहा गया था. मोहित इ-रिक्शा लाने गया, उत्पाद टीम को देखते ही मोहित सिंह जो की ई रिक्शा लेकर आ रहा था बाइक घूमा कर भागने में सफल रहा. छापामारी दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार और सहयोग, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के सविता कुमारी ने किया. गौरतलब है कि छोटे-छोटे शराब धंधेबाजों ने बस से ही शराब की खेप लेकर बिहार की विभिन्न जिले में पहुंचा रहा है. संयोग है कि कोई कोई उत्पाद टीम की हत्थे चढ़ जाता है ऐसे अधिकांश निकलने में सफल हो जाते है. ऐसा नहीं की बस से ही शराब खेप पहुंच रही हैं बल्कि बड़े-बड़े वाहनों से भी बड़े-बड़े धंधेबाज झारखंड सहित अन्य राज्य से पहुंचा रहा हैं,जबकि उत्पाद टीम को शराबबंदी को लेकर काफी सशक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel