26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : नवादा में धड़ल्ले से बिक रही सिंगल यूज प्लास्टिक

अनदेखी. जिले में सरकारी नियमों की उड़ायी जा रहीं धज्जियां

नवादा नगर. जिले में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. राज्य सरकार की ओर से एकल उपयोग प्लास्टिक, पालीबैग और थर्मोकोल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसका खुलेआम उपयोग हो रहा है. केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. नवादा के सब्जी बाजार, किराना स्टोर और अन्य दुकानों पर पालीबैग में सामान दिया जा रहा है. इसके बावजूद कि राज्य सरकार ने 25 अक्त्तूबर 2018 को पूरे बिहार में पालीबैग के इस्तेमाल पर बैन लगाया था. नगर पर्षद की ओर से जांच अभियान चलाकर कैरी बैग बरामद किये जाते हैं और बिक्री व उपयोग करने वाले दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना वसूला जाता है. इसके बावजूद दुकानों पर कैरी बैग में ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सरकार के निर्णय को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया था. लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है. अब आवश्यकता है कि प्रशासन और सरकार मिलकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें और प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें. आगे की कार्रवाई आशा है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा और नवादा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन को नियमित जांच अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. प्लास्टिक प्रतिबंध की आवश्यकता प्लास्टिक प्रतिबंध की आवश्यकता इसलिए है, क्योंकि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक के कचरे से नदियों और समुद्रों में प्रदूषण फैलता है, जो जलीय जीवन के लिए खतरनाक है. इसके अलावा, प्लास्टिक के जलने से जहरीले धुएं का उत्सर्जन होता है, जो वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है. प्लास्टिक प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है. इसके लिए जिला प्रशासन को नियमित जांच अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. साथ ही, लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें. नगर प्रबंधक ने कहा नवादा नगर पर्षद ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय, भंडारण और प्रयोग पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. सिटी मैनेजर नागमणि सिंह ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति को लेकर कोई ढील नहीं दी जायेगी. नगर पर्षद की ओर से शहर भर में अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद की कड़ी कार्रवाई से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगेगी और पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel