Advertisement
बैठक में छाये रहे जनहित से जुड़े मुद्दे
सदस्यों ने जिला पर्षद की सात कमेटियों के गठन में देरी को लेकर किया असंतोष प्रकट नवादा : जिला पर्षद नवादा की सामान्य बैठक जिला पर्षद सभागार में जिला पर्षद की अध्यक्षा पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एजेंडावार सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके पूर्व की बैठक […]
सदस्यों ने जिला पर्षद की सात कमेटियों के गठन में देरी को लेकर किया असंतोष प्रकट
नवादा : जिला पर्षद नवादा की सामान्य बैठक जिला पर्षद सभागार में जिला पर्षद की अध्यक्षा पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एजेंडावार सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इसके पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों एवं सदस्यों द्वारा उठायेगये सवालों व अनुपालन पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एसएम कैसर सुल्तान ने उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी. जिला पर्षद के सदस्य नारायण स्वामी सहित कई सदस्यों द्वारा जिला पर्षद अन्तर्गत कुल सात कमेटियों के गठन में विलंब को लेकर नाराजगी जतायी गयी व सभी सदस्यों ने एक स्वर में विभाग को पुन: स्मरण पत्र भेज कर अविलंब मार्गदर्शन की मांग की गयी. उपस्थित उप विकास आयुक्त ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द विभाग को स्मार पत्र भेजा जायेगा ताकि जिला पर्षद के महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन हो सके. बैठक में विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि विषयों पर सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाये गये. ग्रामीण विद्युतीकरण की धीमी रफ्तार, ग्रामीण विद्युतीकरण अंतर्गत कई गांवों में विद्युतीकरण के कार्य को आधा अधूरा करने, बदहाल तारों के बदलाव में विलंब व ग्रामीण विद्युतीकरण की कार्यकारी एजेंसी एवरेस्ट कंपनी के क्रियाकलापों के संबंध में कई सदस्यों ने प्रश्न उठाये.
विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार एवं राकेश कुमार द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार का आरोप भी कुछ सदस्यों द्वारा लगाया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत ने कहा कि उक्त अभियंताओं के विरुद्ध जांच कर मुख्यालय को इससे अवगत कराया जायेगा. विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का अभाव तथा अनियमितता पाये जाने पर दोषी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर भी कई सदस्यों ने सवाल किये.
एक सदस्य ने बताया कि कई ऐसे पंचायत हैं, जहां अभी तक एक भी हाइस्कूल नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके उठाये गये प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. अगलगी की घटनाओं को देखते हुए पीड़ितों को अविलंब मुआवजा देने की बात भी सदस्यों ने उठायी. वहीं, कई सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से यह मांग की कि किसानों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण बीज मिले एवं कृषि योजनाओं के लक्ष्य समूह को कृषि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाय. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement