बिहारशरीफ : भाजपा के नवनियुक्त जिला मंत्री विजय कुशवाहा की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. घटना गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान शहर के पास हुई. बताया जाता है कि वो अपनी पत्नी का इलाज करवाने कोलकाता जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. दिवंगत नेता का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजन शव को लाने के लिए वर्द्धमान रवाना हो गये हैं.
भाजपाकेएक नेता के मुताबिक बुधवार की शाम वो अपनी पत्नी, भतीजी व ड्राइवर के साथ कोलकाता के लिए निकले थे.आज सुबह खबर मिली उनकी गाड़ी वर्द्धमान शहर के पास हादसे का शिकार हो गयी है. दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को सामने से धक्का मार दिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी कुशवाहा को स्थानीय लोगों की सहायता से वर्द्धमान अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.