Advertisement
सास व ससुर ने मारपीट कर निकाल दिया घर से
पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार नरहट : सास व ससुर ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है़ दो बच्चों को लेकर हम कहां जायें? यह फरियाद लेकर शुक्रवार को बंडाचक निवासी गीता देवी अपने मां के साथ नरहट थाने पहुंची. थानाध्यक्ष के मीटिंग में चले जाने के कारण […]
पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
नरहट : सास व ससुर ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है़ दो बच्चों को लेकर हम कहां जायें? यह फरियाद लेकर शुक्रवार को बंडाचक निवासी गीता देवी अपने मां के साथ नरहट थाने पहुंची. थानाध्यक्ष के मीटिंग में चले जाने के कारण थाने में मौजूद एएसआइ रोशन खां के समक्ष पीड़ित महिला ने अपनी फरियाद सुनायी. उन्होंने बताया कि शादी के 10-12 साल हो गये है़
दो बच्चे भी है़ं पति महेश यादव कोलकाता में रहते है़ं इधर, करीब पांच साल से पति हमारे साथ अच्छा व्यवहार नही कर रहे हैं. कोलकाता से आने पर हमारे साथ मारपीट करते है़ं पति के साथ सास आशा देवी व ससुर महेश यादव भी मारपीट करते हैं. कहते हैं कि पति रुपये-पैसे नहीं भेजता है, तो हम कहां से खिलायेंगे़ पीड़ित महिला ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला ने बताया कि हमारे पिता व भाई नहीं है़ं मौसा व नाना समझाने-बुझाने के लिए ससुराल आते हैं, तो उनके साथ भी मारपीट की जाती है़ पीड़ित महिला ने अपना मायका हिसुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव बताया़ पीड़ित महिला ने एएसआइ से न्याय की गुहार लगायी. एएसआइ रोशन खां ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement