Advertisement
शहर में बढ़ीं बाइक चोरी की घटनाएं
तीन वर्ष पहले चोरी गयी बाइकों का अब तक नहीं मिला सुराग पुलिस फाइल में रिपोर्ट नहीं मिलने से हो रहे इंश्योरेंस के लाभ से वंचित नवादा (सदर) : शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्ध होने से बाइक मालिकों में रोष है. शहर में दिन-रात पुलिस गश्त होने के बाद भी […]
तीन वर्ष पहले चोरी गयी बाइकों का अब तक नहीं मिला सुराग
पुलिस फाइल में रिपोर्ट नहीं मिलने से हो रहे इंश्योरेंस के लाभ से वंचित
नवादा (सदर) : शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्ध होने से बाइक मालिकों में रोष है. शहर में दिन-रात पुलिस गश्त होने के बाद भी बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
सबसे चैलेंजिंग बात यह है कि तीन वर्ष पूर्व भी चोरी गयी दर्जनों बाइकों को ढूंढ पाने में पुलिस विफल रही है. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सदर अस्पताल, कोर्ट के आस-पास, मेन रोड, सब्जी बाजार, गोला रोड, रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार इलाकों से बाइक चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही है. ऐसे इलाकों में पुलिस की सघन गश्ती होती है. बाइक लुटेरा गिरोह के सक्रिय रहने से बाइक सवारों की नींद उड़ गयी है. विगत तीन वर्षों में जिले से दो सौ से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है. लेकिन, पुलिस द्वारा अब तक इक्के दुक्के को छोड़ कर चोरी गयी कोई भी बाइक की बरामदगी नहीं की गयी है.
ऐसे में पीड़ित वाहन चालक अपनी किस्मत का रोना रोते हैं. विगत दो तीन वर्षों पूर्व चोरी गये वाहनों की बरामदगी तो दूर पुलिस द्वारा इस मामले में फाइनल रिपोर्ट तक नहीं सौंपी गयी है. इसके कारण वाहन मालिकों को इंश्योरेंस का लाभ भी वंचित रह जाना पड़ रहा है. पुलिस फाइनल रिर्पोट पाने के लिए चोरी गये वाहनों के मालिकों को थानों में लंबी चक्कर काटनी पड़ती है. शहर के गोला रोड निवासी पंकज कुमार की नयी मोटरसाइकिल बाजार समिति भवन के नीचे से दिन-दहाड़े चोरों ने चोरी कर ली.
पुलिस ने एफआइआर दर्ज कराने के बाद भी आज तक फाइनल रिपोर्ट नहीं मिलने से इंश्योरेंस कंपनी भी क्लेम नहीं दे रही है. इसी तरह शहर के हनुमान नगर निवासी स्कूल संचालक महेश कुमार की मोटरसाइकिल सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार के समीप से एक वर्ष पूर्व चोरों चोरी कर ली थी. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर के बाद भी कांड के अनुसंधानकर्ता फाइनल रिपोर्ट देने से कतरा रहे हैं, जिसके कारण इंश्योरेंस कंपनी क्लेम की राशि का भुगतान नहीं कर पा रही है. 15 दिनों पूर्व ही भारतीय स्टेट बैंक के समीप से चोरों ने मनोज कुमार नामक एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. इससे पूर्व स्टेशन परिसर में खड़ी एक बाइक को चोरों ने गायब कर दिया था.
नगर थाना क्षेत्र और रेलवे थाना क्षेत्र के दायरे में आने को लेकर इस
मामले में एफआइआर दर्ज तक नहीं की गयी थी. बाइक चोरी की घटना आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस को भी परेशान कर रखी है. जिले केबाहर से आनेवाले वाहन चोर गिरोह आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement