Advertisement
नये कनेक्शन बढ़े, राजस्व में भी वृद्धि
सख्ती. बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग शहर से गांव तक कर रहा छापेमारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के साथ ही राजस्व में वृद्धि के लिए बिजली विभाग लगातार काम कर रहा है. जिले में लगभग साढे चार करोड़ रुपये मासिक बिजली बिल की वसूली होने लगी है. इसकी मुख्य वजह बिजली चोरी रोकने […]
सख्ती. बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग शहर से गांव तक कर रहा छापेमारी
बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के साथ ही राजस्व में वृद्धि के लिए बिजली विभाग लगातार काम कर रहा है. जिले में लगभग साढे चार करोड़ रुपये मासिक बिजली बिल की वसूली होने लगी है.
इसकी मुख्य वजह बिजली चोरी रोकने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार होनेवाले छापेमारी अभियान है. प्रति माह औसतन 80 से 100 स्थान पर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसमें आठ से 10 लाख रुपये प्रति माह जुर्माना के रूप में भी वसूली किया जा रहा है.
नवादा (नगर) : बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध रूप से बिजली जलानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान का असर है कि नये कनेक्शन धारियों की संख्या बढ़ी है. राजस्व में भी वृद्धि हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान तेज हुआ है.
शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं को विकसित कर राजस्व वसूली को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार प्रति माह 80 से 100 स्थानों पर प्रति माह छापेमारी की जा रही है. इसमें 30 से 50 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी व गलत तरीके से बाइपास पर विद्युत का इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. लगभग आठ से 10 लाख रुपये की जुर्माना के रूप में वसूल किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की संख्या पहले की अपेक्षा बढ़ी है. यही कारण है कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या बढ़ी है.
साढे चार करोड़ तक पहुंची राजस्व वसूली : बिजली विभाग द्वारा जिस अनुपात में बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. उसके अनुरूप बिजली बिल के अनुरूप में राजस्व प्राप्त नहीं हो पाता है.
हालांकि लगभग साढे चार करोड़ रुपये की वसूली प्रति माह हो रही है. इसमें अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी का साफ असर दिखता है. प्रति माह छापेमारी के कारण न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है. नये उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है. हालांकि बिजली बिल के रूप में राजस्व वसूली इससे कहीं अधिक होनी चाहिए.
प्रति माह 30 से 50 प्राथमिकी की जा रही दर्ज : बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से बिजली इस्तेमाल करनेवालों के यहां छापेमारी कर जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
फरवरी में 20 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व सात लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. मार्च में 36 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जबकि लगभग 10 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया. अप्रैल में अब तक 42 स्थानों पर छापेमारी की गयी है तथा लगभग 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. विभागीय सूचना के अनुसार छापेमारी अभियान दिन के साथ ही रात के समय में भी शुरू किया जायेगा.
बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की है जरूरत
बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के साथ ही बिलिंग करने व इसकी वसूली के लिए जो सिस्टम बना है.इसमें परिवर्तन करने की जरूरत है. उपभोक्ताओं के पास समय से बिजली बिल नहीं पहुंचने, मीटर की नियमित रीडिंग नहीं होने, अधिक बिजली बिल आने, जमा करने के लिए काउंटर की कमी होने, विद्युत खराबी आने पर ठीक करने में अधिक समय लिये जाने, नया कनेक्शन लेने के लिए नजायज राशि की वसूली किये जाने जैसी कई शिकायतें आये दिन बिजली कार्यालय में सुनने को मिलती है. विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यदि इन समस्याओं को दूर कर पाने में सफल होते हैं, तो निश्चित ही राजस्व में वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी.
नवादा(नगर) : बिजली विभाग को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है. नयी व्यवस्था के अनुसार अब नवादा व वारिसलीगंज के शहरी क्षेत्रों में ऑन स्पॉट रीडिंग, बिलिंग व बिल जमा करने की व्यवस्था एक साथ मिलेगी. अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
फिडबैक इंफ्रास्ट्रेक्चर के माध्यम से यह व्यवस्था जिले में शुरू की गयी है. अब सुपरवाइजर के साथ मीटर रीडर रहेंगे, जो घरों में जाकर मीटर की जांच के साथ ही तत्काल बिल प्रिंट कर उपलब्ध करायेंगे तथा जो उपभोक्ता बिल का भुगतान करना चाहेंगे उनसे बिजली बिल भी तत्काल जमा लिया जा सकेगा. इस व्यवस्था की शुरुआत से बिल संबंधित समस्याओं का निबटारा तत्काल हो सकेगा. एकाउंट के सहायक अभियंता शौकत अली ने बताया कि फिडबैक इंफ्रास्ट्रेक्चर को शहरी क्षेत्र के काम करने का जिम्मा दिया गया है.
इसमें उपभोक्ताओं को शिकायत करने का कम से कम मौका मिलेगा. मीटर रीडिंग के समय उसकी फोटो खींची जायेगी तथा मशीन द्वारा ब्लूटूथ के माध्यम से प्रिंट बिल निकाला जायेगा. यदि उपभोक्ता बिल का भुगतान करना चाहें तो उसके लिए भी तत्काल रशीद मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर बिजली बिल देने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गयी है.
हरनारायणपुर गांव के आटा मिल मालिकों पर प्राथमिकी के साथ लगाया जुर्माना भी
बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने को लेकर गांववालों पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज
नवादा (नगर) : नारदीगंज प्रखंड के हरनारायणपुर गांव में बिजली विभाग की छापेमारी टीम पर हमले के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव के गोरेलाल महतो व शैलेंद्र प्रसाद के विरुद्ध पांच हॉर्स पावर के मोटर से आटा चक्की मिल अवैध रूप से चलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरी प्राथमिकी नारदीगंज के जेइ अभिषेक राहुल ने दर्ज करायी है.
इसमें दो लोगों को आरोपित बनाते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, छापेमारी में बाधा डालने तथा सरकारी 10 हजार रुपये छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी हो कि बुधवार को अज्ञात सूचना के बाद हरनारायणपुर गांव में दो अवैध रूप से चल रहे आटा चक्की मिल पर छापेमारी के लिए विभाग की टीम गयी थी. टीम में विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती, कनीय अभियंता अभिषेक राहुल, कर्मचारी अरविंद कुमार, अजय कुमार व अनिल कुमार शामिल थे.
जब दोपहर को आटा चक्की मिल पर छापेमारी करने गये, तो मिल संचालकों द्वारा ग्रामीणों को भड़का कर जेइ अभिषेक राहुल को घंटो बंधक बना लिया तथा उनके साथ मारपीट भी की गयी. बाद में पुलिस प्रशासन की मदद से उन्हें छुड़ाया गया. कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनारायणपुर गांव में दो आटा चक्की मिल बिना कनेक्शन के चलाया जा रहा है.
सूचना के बाद जेइ व सहायक अभियंता द्वारा टीम बनाकर छापेमारी की गयी थी. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों की गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि गलत करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लायी जायेगी. दोनों आटा चक्की संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दो लाख 95 हजार 941 रुपये प्रति आटा चक्की पर जुर्माना भी लगाया गया है. विद्युत कर्मियों ने दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement