अकबरपुर के सीओ के वेतन पर लगी रोक राजस्व संबंधित बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देशकम राजस्व वसूली के कारण सभी अंचलाधिकारियों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरणजन शिकायत के मामले में शिथिलता को लेकर प्रशासन सख्त 19 अप्रैल को सभी अंचलों में लगेगा बेदखली संबंधी शिविरफोटो-नवादा/23कैप्शन- बैठक में शामिल डीएम व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि4नवादा (कार्यालय)डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अंचलाधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं किये जाने के कारण डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया .अकबरपुर के अंचलाधिकारी को राजस्व संबंधी जन शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही व शिथिलता के कारण स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करें . इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. बेदखली के समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि 19 अप्रैल को सभी अंचल मुख्यालय में बेदखली से संबंधित शिविर लगायें. इसमें प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेकर शिविर का मॉनीटरिंग करेंगे. डीएम ने दाखिलखारिज के समीक्षा के क्रम में कहा कि दाखिलखारिज के आवेदन अगर अस्वीकृत करते हैं तो इसका ठोस कारण बताना होगा. उन्होंने कहा कि दाखिलखारिज के उपरांत सभी अंचलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह संबंधित राजस्व कर्मचारी से सुनिश्चित करायेंगे कि रजिस्टर-2 में अंकित किया गया है कि नहीं ? उन्होंने भू-लेखों के कंप्यूटरीकरण के कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में भू-अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत अंतिम रूप से डेटा इंट्री के समय राजस्व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर डाटा इंट्री करवायेंगे. इसके अतिरिक्त महादलित विकास योजना, अभियान बसेरा, बिहार राज्य शहरी क्षेत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति के वास रहित परिवारों के लिए वास भूमि, लगान वसूली, सैरात, वासगीत परचा का वितरण, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की सूची, एसीडीसी का समायोजन आदि विषयों पर भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता महर्षि राम, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा वीणा प्रसाद, डीसीएलआर नवादा व रजौली सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अकबरपुर के सीओ के वेतन पर लगी रोक
अकबरपुर के सीओ के वेतन पर लगी रोक राजस्व संबंधित बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देशकम राजस्व वसूली के कारण सभी अंचलाधिकारियों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरणजन शिकायत के मामले में शिथिलता को लेकर प्रशासन सख्त 19 अप्रैल को सभी अंचलों में लगेगा बेदखली संबंधी शिविरफोटो-नवादा/23कैप्शन- बैठक में शामिल डीएम व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि4नवादा (कार्यालय)डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement