नवादा : बिहारशरीफ की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव के वकील ने उनके अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल किया है. वहीं, आज महिला आयोग की टीमने पीड़ित लड़की से मुलाकातकिया.इससे पहले मंगलवार को फोरेंसिक टीम एक बार फिर विधायक राजबल्लभ यादव के नवादा स्थित घर पहुंची और उनके बेडरूम को खंगाला़ जांच के बाद फोरेंसिक टीम में शामिल पदाधिकारी कई महत्वपूर्ण चीजें साथ ले गये. सर्च वारंट के साथ पहुंची जांच टीम का नेतृत्व बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान कर रहे थे.
टीम में बिहारशरीफ महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी के अलावा तीन दर्जन से अधिक पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स (रैप) के जवान शामिल थे. पुलिस बलों को विधायक के आवास के आसपास मौजूद रहने को कहा गया था. फोरेंसिक टीम रविवार को भी नवादा पहुंची थी, पर सर्च वारंट नहीं होने पर विधायक के समर्थकों ने जांच-पड़ताल से रोक दिया था.
मो मतलू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम दो घंटे से अधिक समय तक विधायक के बेडरूम की जांच की व कई महत्वपूर्ण चीजें अपने साथ ले गयी. हालांकि, फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने यह नहीं बताया कि वे किन वस्तुओं को साथ ले जा रहे हैं.
बिहारशरीफ महिला थाने की थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि विधायक के बेडरूम के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की भी जांच की गयी.
इस दौरान विधायक के दो भतीजे अशोक यादव व सकल यादव बेडरूम में मौजूद थे. बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद कमरे को खोल दिया गया है और तीन दिनों से वहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को हटा दिया गया. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोर्ट की तरफ से कारगर कदम उठाया जा सकता है.
18 को कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे राजबल्लभ यादव
आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद गुरुवार 18 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे. विधायक के भाई विनोद यादव ने कहा कि परिवार के लोगों ने न्यायालय पर भरोसा करते हुए उन्हें 18 फरवरी को समर्पण करने की सलाह दी. इसके बाद विधायक ने भी गुरुवार को बिहारशरीफ कोर्ट में सरेंडर करने की घोषणा की है. इधर, चर्चा है कि गिरफ्तारी के लिए सरकार के दबाव व पार्टी द्वारा निलंबित किये जाने के बाद बढ़ रहीं मुश्किलों को देखते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने यह िनर्णय िलया है.
समर्थकों ने लगाया साजिश का आरोप
विधायक के समर्थकों ने इस प्रकरण को साजिश करार दिया है. मंगलवार को नवादा में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि विधायक राजबल्लभ प्रसाद को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. हमें न्यायालय व पुलिस पर पूरा भरोसा है. विधायक जल्द ही इस मामले में बरी हो जायेंगे.
