-अमर ज्योति पब्लिक स्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव
नवादा (नगर) : अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे गुरु व संस्थान की आवश्यकता होती है. शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं. बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास है. ये बातें सदर प्रखंड बीडीओ प्रभाकर सिंह ने अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में कही. नवीननगर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप जला कर किया गया.
वर्णवाल सेवा सदन के अध्यक्ष बद्री नारायण गुप्त ने कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को आज बेहतर शिक्षा के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है. प्रतियोगिता का वातावरण बना है. ऐसे माहौल में आगे बढ़ने के लिए मेहनत व लगन ही काम आती है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा 40 से अधिक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
एकल डांस, रिकॉडिंग डांस, हास्य नाटक जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रीति, सोनम, नीशू, दिव्या, सुरभी, अंशु प्रिया, लवकुश, मुस्कान, अंकिता, प्रिंस, सृष्टि, जूली, ज्योति, मोहित, रॉकी, सोनू, सौरभ जैसे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ प्रमोद कुमार ने आये अतिथियों का स्वागत किया. निदेशक पूनम बरनवाल ने कहा कि विद्यालय परिवार बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा आगे है. कार्यक्रम में समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल सहित सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
