साइबर गिरोह के मास्टर माइंड गये जेल गिरफ्तार युवक के पास से दर्जनों आपत्तिजनक समान जब्तफोटो-13पकरीबरावां. मुख्य बाजार के मोहन बिगहा स्थित देवेंद्र साव के मकान से पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर साइबर गिरोह के मास्टर माइंड बिक्की व एक अन्य सदस्य चंदन को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक साईबर क्राईम में संलिप्ता स्वीकार करते हुए कई संदिग्ध मामलों का खुलासा किया है. छापेमारी में तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक समान किराये के मकान से बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया साईबर अपराधी बिक्की कुमार व चंदन कुमार छह माह से मोहन बिगहा में रह कर चेहरा पहचानो ईनाम पायो व एटीएम हेराफेरी का संगठित गिरोह चला रहे थे. गुप्त सुचना के अधार पर डीएसपी के निर्देश के अलोक में छापेमारी किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक पकरीबरावां थाना के उसरी गांव का रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार, गिरफ्तार युवक के पास से चार मोबाइल एक लैपटॉप, नौ पीस वोटरआइ कार्ड, पैनकार्ड-17 एटीएम कार्ड-चार, वोटर आइ कार्ड पर लगाने वाला हेलोग्राम स्टीकर -25, वोटर आइडी का मोहर -दो, सीम कार्ड-चार, गंजी में ब्लूटूथ सेट मोबाइल तार से जुड़ा हुआ-दो, डीबीडी राईटर एक, टीवीट्यूनर एक, एक ब्लूटूथ लगा हुआ घड़ी जिसमें सीम व मेमोरी लगाने का सिस्टम बना था, एक बिना नंबर की बुलेट, विभिन्न व्यक्तियों का फोटो -25 पीस सहित कई अन्य समान जप्त किया गया. हालांकी, गिरफ्तार किये गये युवक उसरी गांव के बिक्की जिससे साईबर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है, इससे जुड़े आम लोगों में यह चर्चा है कि मास्टर मांईड कोई अन्य है, उसका भी नाम बिक्की है, जो उसी गांव का रहने वाला बताया जाता है वह पुलिस पकड़ से दूर है. हालांकि, इस सच्चाई की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं किया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा की गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई अन्य सदस्यो का गिरोह में संलिप्ता की जानकारी मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर गिरोह के चिह्नित सदस्यों को दबोचने की तैयारी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआइ शंभुनाथ ईश्वर व एक दर्जन पुलिस छापेमारी टीम द्वारा साइबर अपराधी को दबोचने का अनजाम दिया.
BREAKING NEWS
साइबर गिरोह के मास्टर माइंड गये जेल
साइबर गिरोह के मास्टर माइंड गये जेल गिरफ्तार युवक के पास से दर्जनों आपत्तिजनक समान जब्तफोटो-13पकरीबरावां. मुख्य बाजार के मोहन बिगहा स्थित देवेंद्र साव के मकान से पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर साइबर गिरोह के मास्टर माइंड बिक्की व एक अन्य सदस्य चंदन को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement