22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें … राजस्व और दाखिलखारिज आदि मामलों को निरीक्षण

रोकें … राजस्व और दाखिलखारिज आदि मामलों को निरीक्षण हिसुआ अंचल कार्यालय पहुंचकर अपर समाहर्ता, एलआरडीसी और एसडीओ आदि ने की जांचराजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देशफोटो- 10प्रतिनिधि, हिसुआबुधवार को अपर समाहर्ता महर्षि राम, एलआरडीसी नंद किशोर चौधरी, सदर एसडीओ राजेश कुमार हिसुआ अंचल कार्यालय पहुंचकर राजस्व, दाखिल खारिज सहित भूमि से जुड़े […]

रोकें … राजस्व और दाखिलखारिज आदि मामलों को निरीक्षण हिसुआ अंचल कार्यालय पहुंचकर अपर समाहर्ता, एलआरडीसी और एसडीओ आदि ने की जांचराजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देशफोटो- 10प्रतिनिधि, हिसुआबुधवार को अपर समाहर्ता महर्षि राम, एलआरडीसी नंद किशोर चौधरी, सदर एसडीओ राजेश कुमार हिसुआ अंचल कार्यालय पहुंचकर राजस्व, दाखिल खारिज सहित भूमि से जुड़े मामलों का सघन निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दरम्यान सीओ, राजस्व कर्मी और अंचल कर्मियों के पसीने छूट रहे थे़ हालांकि निरीक्षण की बातों का पूरा खुलासा करने से अधिकारी परहेज करते रहे पर पूछे जाने पर एडीएम ने बताया कि राजस्व की वसूली, दाखिल खारिज की स्थिति आदि का जायजा लिया जा रहा है़ अंचल में राजस्व वसूली की स्थिति संतोषप्रद नहीं है़ उन्होंने सीओ को इस पर मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया़ उन्होंने दाखिल खारिज के काम को आरटीपीएस के मायम से पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया़ लगान वसूली और सेवा संबंधी कार्य में कोताही सामने नहीं आने की चेतावनी दी़ उसके पहले अधिकारी पचाढ़ा पंचायत मुख्यालय में बुधवार को लगने वाले राजस्व शिविर में पहुंचे और शिविर की स्थिति का जायजा लिया़ आम लोगों से शिविर में होने वाली बाधाओं और कार्य की गति आदि की जानकारी ली़ उन्होंने किसानों और लगान के बड़े बकायेदारों से अपील की राजस्व चुकाकर उसे अप-टू-डेट करवा लेने की अपील की़ अधिकारियों ने बताया कि बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की तैयारी है़ मौके पर सीओ पिंटू कुमार, राजस्व कर्मी शंभु शरण सिंह, अंचल कर्मी भूषण कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें