21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजपत्रित कर्मचारियों ने दी परीक्षा

अराजपत्रित कर्मचारियों ने दी परीक्षाफोटो-1नवादा (नगर). जिले के 673 कर्मचारियों के लिए हिंदी टिप्पन व प्रारुपण परीक्षा आयोजित हुई. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के देख-रेख में आयोजित परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी. गांधी इंटर स्कूल व राजकीय कन्या इंटर स्कूल में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी. गांधी इंटर […]

अराजपत्रित कर्मचारियों ने दी परीक्षाफोटो-1नवादा (नगर). जिले के 673 कर्मचारियों के लिए हिंदी टिप्पन व प्रारुपण परीक्षा आयोजित हुई. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के देख-रेख में आयोजित परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी. गांधी इंटर स्कूल व राजकीय कन्या इंटर स्कूल में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी. गांधी इंटर स्कूल में 253 कर्मियों के लिए व राजकीय कन्या इंटर स्कूल में 420 कर्मियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. गांधी इंटर स्कूल में 18 व राजकीय कन्या इंटर स्कूल में 26 कर्मचारी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. गांधी इंटर स्कूल में केंद्राधीक्षक के रूप में स्थापना उप समाहर्ता मंजूषा चंद्रा व प्रेक्षक के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा ने परीक्षा का संचालन किया. वीक्षक के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता शिबुगतुल्ला व शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल ने कार्य किया. वहीं, राजकीय कन्या इंटर स्कूल में केंद्राधीक्षक के रूप में एलआरडीसी नंदकिशोर चौधरी व प्रेक्षक के रूप में वरीय उप समाहर्ता वीणा प्रसाद ने कार्य किया. वीक्षक के रूप में भू-अर्जन पदाधिकारी हरेंद्र राम, डीएओ सुनील कुमार व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने भी कार्य किया. विभागीय स्तर पर कर्मचारियों के प्रोन्नति के लिए हिंदी टिप्पन व प्रारुपण की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में कर्मियों के हिंदी लेखन व विभागीय कार्य के संपादन के लिए ड्राफ्ट बनाने की योग्यता की जांच की जाती है. परीक्षा में मुख्य रूप से पुलिस, समाहरणालय संभाग, यांत्रिकी विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, प्रखंड कार्यालय जैसे विभागों के अराजपत्रिक कर्मचारियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें