हैंडबॉल में शशिकांत ने दिलायी बिहार को जीत फोटो-18नवादा (सदर). उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आयोजित 32 सब जूनियर गोल्फ हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने पहली बार जीत हासिल कर ली है. बिहार के अंडर-15 वर्ग में जीत दर्ज कराने में नवादा के हनुमान नगर निवासी शशिकांत ने कोच के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित इस मैच में बिहार ने जीत दर्ज कराकर दूसरा स्थान ग्रहण किया है. बिहार टीम के साथ-साथ कोच शशिकांत को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया. दानापुर के एकलव्य छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए टीम के कोच शशिकांत व कप्तान तन्नु कुमारी की भूमिका को सराहनीय कदम बताया है. नवादा पहुंचे हैंडबॉल के बिहार कोच शशिकांत का स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में मेरे आगे बढ़ने में मेरे दादा जी जीकेजीएन पूरी व पिता आशुतोष का भरपुर सहयोग मिला. शशिकांत के बेहतर प्रदर्शन से जिले के साथ-साथ मुहल्लेवासी भी काफी खुश है. मुहल्ले के लोगों ने शशिकांत की इस जीत पर बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की है. शशिकांत की उपलब्धिअंडर-19 के इंडिया कैंप में भागीदारी, हैंडबॉल के सीनियर नेशनल गेम में भी दो बार बेहतर प्रदर्शन, जूनियर नेशनल गेम अंडर-19 में दो बार सलेक्शन, तीसरा स्थान प्राप्त, भारतीय खेल प्राधिकरण गुजरात में तीन साल का हैंडबॉल प्रशिक्षण.
BREAKING NEWS
हैंडबॉल में शशिकांत ने दिलायी बिहार को जीत
हैंडबॉल में शशिकांत ने दिलायी बिहार को जीत फोटो-18नवादा (सदर). उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आयोजित 32 सब जूनियर गोल्फ हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने पहली बार जीत हासिल कर ली है. बिहार के अंडर-15 वर्ग में जीत दर्ज कराने में नवादा के हनुमान नगर निवासी शशिकांत ने कोच के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement