28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रतष्ठिानों पर सेलटैक्स का छापा

दो प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स का छापा आयकर विभाग के प्रमंडलीय अधिकारियों ने की छापेमारीजिले के कई अन्य दुकानदार भी सेलटैक्स के निशाने परफोटो-8,9प्रतिनिधि, नवादा (सदर). जिला मुख्यालय स्थित दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी कर सेल टैक्स में चोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये. विभागीय अधिकारियों ने […]

दो प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स का छापा आयकर विभाग के प्रमंडलीय अधिकारियों ने की छापेमारीजिले के कई अन्य दुकानदार भी सेलटैक्स के निशाने परफोटो-8,9प्रतिनिधि, नवादा (सदर). जिला मुख्यालय स्थित दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी कर सेल टैक्स में चोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये. विभागीय अधिकारियों ने दुकान के साथ ही गोदामों में भी छापेमारी कर बगैर टैक्स जमा किये रखे गये सामानों की जांच की. वाणिज्यकर विभाग के अन्वेशण ब्यूरो के प्रमंडलीय सहायक आयुक्त निशीथ कुमार के नेतृत्व में नवादा के सहायक वाणिज्यकर आयुक्त अरुण कुमार बरनवाल ने गोला रोड गली में सनोज कुमार नाम से बनाये गये एक फर्म में तीन घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. इस दौरान प्रतिष्ठान में सजा कर रखे गये कपड़ों की मूल्यों की जांच की व दुकानदार द्वारा अब तक किये गये टैक्स चोरी का आकलन किया. छापेमारी दल की दूसरी टीम मेन रोड स्थित मोती प्लास्टिक के दुकान व गोदाम में भी छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के सामानों की जांच की. प्रमंडलीय कार्यालय के उपायुक्त विजय कांत सिंह व वाणिज्यकर पदाधिकारी विवेकानंद राय ने पूरी टीम के साथ दुकान व गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बगैर टैक्स पेड किये हुए सामानों की जांच कर दुकानदार द्वार किये गये टैक्स चोरी का आकलन किया. नवादा के वाणिज्यकर आयुक्त आदित्य नारायण ने बताया कि अधिकारियों द्वारा देर शाम तक दुकानों में जांच की जा रही थी. दोनों दुकानदारों द्वारा बिक्री के अनुसार टैक्स नहीं जमा किये जाने का मामला काफी समय से संज्ञान में था. उन्होंने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ सेलटैक्स चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले के कई अन्य दुकानदार भी सेलटैक्स के निशाने पर हैं. जल्द ही ऐसे दुकानों में भी छापेमारी कर टैक्स चोरी से संबंधित मामला उजागर किया जायेगा. विभाग की इस कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि वर्षों से प्लास्टिक का कारोबार करने वाले मोती प्लास्टिक के संचालक गोपाल प्रसाद नाम मात्र के पांच सौ और हजार रुपये टैक्स जमा करते थे. जबकि, बिक्री इनकी प्रति महीने लाखों में होती है. इसी तरह गोला रोड के फर्म संचालक सनोज कुमार खुद को फेरी से दुकानदारी करने की बात कहते हैं. जबकि, इनके दुकान से लाखों रुपये मूल्य के ब्रांडेड होजियरी पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें