31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटअप स्टूडेंट्स की विशेष कक्षा का मूल्याकंन

सेंटअप स्टूडेंट्स की विशेष कक्षा का मूल्याकंन फोटो-4 प्रतिनिधि, हिसुआइंटर स्कूल, हिसुआ में बुधवार के 10वीं के उत्प्रेशित छात्र-छात्राओं की चल रही विशेष कक्षाओं का साप्ताहिक मूल्याकंन किया गया़ प्रभारी विंदेश्वरी शरण सिंह ने पिछले दिनों कक्षाओं में हुई पढ़ाई की जांच व मूल्याकंन किया़ प्रभारी व शिक्षक अमरेश अमर गणित व विज्ञान विषय का […]

सेंटअप स्टूडेंट्स की विशेष कक्षा का मूल्याकंन फोटो-4 प्रतिनिधि, हिसुआइंटर स्कूल, हिसुआ में बुधवार के 10वीं के उत्प्रेशित छात्र-छात्राओं की चल रही विशेष कक्षाओं का साप्ताहिक मूल्याकंन किया गया़ प्रभारी विंदेश्वरी शरण सिंह ने पिछले दिनों कक्षाओं में हुई पढ़ाई की जांच व मूल्याकंन किया़ प्रभारी व शिक्षक अमरेश अमर गणित व विज्ञान विषय का मूल्याकंन किया. शिक्षा सचिव बिहार के निर्देश के आलोक में सेंटअप स्टूडेंट्स की कक्षाएं एक सप्ताह से चलायी जा रही है़ मौके पर प्रभारी ने बच्चों को कक्षा में नियमित आने और घर से प्रश्न पूछने की तैयारी करने आने की बात कही़ शिक्षकों को विषयवार योजना बनाकर पढ़ाये जाने वाले पाठ को अगले ही दिन बता दिये जाने का निर्देश दिया, ताकि छात्र उसका रीडिंग व प्रश्न पूछने की तैयारी कर के आयें. अभी लगातार पढ़ाई व सभी विषयों का लगातार मूल्याकंन का काम किया जायेगा़ गौरतलब है कि विद्यालय में परीक्षा की बेहतर तैयारी कराने में शिक्षक जुट गये हैं और संकल्पित होने की बात कह रहे हैं. मॉडल प्रेक्टिस सेट से भी तैयारी करायी जा रही है़ परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न की बारीकियां आदि की जानकारी दी जा रही है़ पूरी टीम में शिक्षक सुनील कुमार, विनोद शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, मिथिलेश कुमार, दयानंद कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, नूतन कुमारी, नीतू कुमारी, बंदना कुमारी, पप्पु कुमार, उमाकांत, बबलु कुमार, आशुतोष कुमार आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें