ननिहाल जा रहे बालक को ट्रैक्टर ने कुचला बालक की घटना स्थल पर मौत, उग्र लोगों ने ट्रैक्टर में लगाई आग मौके पर पहुंच कर पुलिस ने हालात को किया काबू फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गांव के समीप बुधवार की दोपहर अपने ननिहाल जा रहे साइकिल सवार बालक को ईंट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के दौरान बालक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाने के साथ ही उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. गोंदापुर बाइपास में रहने वाले इंद्रदेव प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र चंदन साइकिल से प्राणपुर स्थित अपने ननिहाल कृष्णदेव प्रसाद यादव के घर जा रहा था. इसी दौरान खरीदी बिगहा के समीप तेज गति से जा रहे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बालक को कुचल दिया. इससे चंदन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना की खबर पाते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजन व उग्र लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति के साथ-साथ ट्रैक्टर में लगे लाउड स्पीकर के कारण ही यह घटना हुई. घटना की खबर पाकर पैंथर जवानों के साथ-साथ नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस बलों ने पानी व बालू से ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाया व परिजनों को शांत कराया. चंदन इकलौता पुत्र था. इसके मौत परिजन काफी दुखी थे. चंदन की मां व परिजन मौत का सदमा बरदाश्त नहीं कर पा रहे थे. सड़क पर ही लोट-लोट कर अपने दुख का इजहार कर रहे थे. युवक के परिजन झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के डुमरी के रहनेवाले है. फिलहाल यहीं रह रहे हैं. युवक न्यू एरिया स्थित ज्ञानदीप स्कूल का छात्र था. सदर बीडीओ प्रभाकर सिंह के घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को 20 हजार रुपये का आर्थिक लाभ पहुंचाया.
BREAKING NEWS
ननिहाल जा रहे बालक को ट्रैक्टर ने कुचला
ननिहाल जा रहे बालक को ट्रैक्टर ने कुचला बालक की घटना स्थल पर मौत, उग्र लोगों ने ट्रैक्टर में लगाई आग मौके पर पहुंच कर पुलिस ने हालात को किया काबू फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गांव के समीप बुधवार की दोपहर अपने ननिहाल जा रहे साइकिल सवार बालक को ईंट लदे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement