खाद की दुकानों की हो नियमित जांच : डीएम कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर किसान अनुमंडल पदाधिकारी को दें सूचनाकृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देशफोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले में किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. नियमित रूप से खाद की दुकानों का निरीक्षण करें. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय में आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कही. रबी की बुआई की समीक्षा के क्रम में डीएओ ने बताया कि वर्तमान में मांग के अनुरूप खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि खरीफ की बुआई लगभग 99 प्रतिशत हो गया है. रबी डीजल अनुदान किसानों को वितरित किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीएओ को यह निर्धारित कर दें कि माह में कितनी खाद की दुकानों का निरीक्षण करना है. डीएओ ने बताया गया कि प्लेन यूरिया की कीमत 281.12 रुपये है. वहीं नीम कोटेड यूरिया 298.35 रुपये हैं. डीएम ने कहा कि अगर दुकानदारों द्वारा तय दर से ज्यादा रुपये लिया जा रहा है, तो इसकी सूचना किसान अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अविलंब दें. बैठक में उपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निजी नलकूप योजना के तहत 970 आवेदन संबंधित बीडीओ को भेजे गये हैं. इसके आलोक में अभी तक मात्र 122 आवेदन ही स्वीकृत करके भेजा गया है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपस्थित कृषि पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि डीएम द्वारा सुखाग्रस्त नवादा जिले में नलकूप संबंधी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को अविलंब बिजली दोष से बंद पड़े नलकूपों को चालू करने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण व आत्मा की समीक्षा के लिए अलग से बैठक बुलायें. उन्होंने कहा कि कृषि टास्क फोर्स की अगली बैठक से पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. ताकि, आने वाले मौसम को देखते हुए अभी से ही उसकी तैयारी की जा सके. इसके अतिरिक्त उद्यान, पशुपालन, मतस्य, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, नलकूप आदि की भी डीएम ने समीक्षा की. उक्त बैठक में डीएओ सुनील कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई संत कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खाद की दुकानों की हो नियमित जांच : डीएम
खाद की दुकानों की हो नियमित जांच : डीएम कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर किसान अनुमंडल पदाधिकारी को दें सूचनाकृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देशफोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले में किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. नियमित रूप से खाद की दुकानों का निरीक्षण करें. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement