Advertisement
आरएलए के निलंबन से दवा दुकानदारों में खुशी
नवादा (सदर) : जिले के रीजलन लाइसेंस आॅथोरिटी (आरएलए) चेतन आनंद को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने निलंबित कर दिया है. पिछले डेढ़ साल से नवादा से बाहर रहने के कारण जिले के दवा विक्रेताओं को लाईसेंस बनाने व रिन्यूअल कराने में काफी परेशानी हो रही थी. पटना में ही बैठ कर उनके द्वारा फाइलों […]
नवादा (सदर) : जिले के रीजलन लाइसेंस आॅथोरिटी (आरएलए) चेतन आनंद को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने निलंबित कर दिया है. पिछले डेढ़ साल से नवादा से बाहर रहने के कारण जिले के दवा विक्रेताओं को लाईसेंस बनाने व रिन्यूअल कराने में काफी परेशानी हो रही थी.
पटना में ही बैठ कर उनके द्वारा फाइलों का निबटारा किया जाता था. गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नवादा दवा विक्रेता संघ से प्राप्त शिकायत के आलोक में आरएलए चेतन आनंद को निलंबित कर दिया है.
सरकार के इस निर्णय से जिले के दवा विक्रेताओं में काफी खुशी देखी जा रही है. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि यह नवादा जिले के जनता की जीत है.
उन्होंने बताया कि जिले में आरएलए के नहीं रहने के कारण दवा विक्रेताओं को लाइसेंस बनाने व रिन्यूअल कराने में काफी परेशानी हो रही थी. इस संबंध में दवा दुकानदारों द्वारा कई बार डीएम से गुहार लगायी गयी थी. डीएम मनोज कुमार के फरियाद से ही आरएलए चेतन आनंद के निलंबन की कार्रवाई हो सकी. अध्यक्ष ने बताया कि 10 से 15 हजार रुपये देने के बाद ही पटना में आरएलए चेतन आनंद द्वारा किसी भी दवा विक्रेता का लाइसेंस रिन्यूअल व नया निर्गत किया जाता था.
उन्होंने बताया कि गया के लाइसेंस ऑथोरिटी उदय प्रसाद को नवादा का प्रभार दिया गया है. दवा विक्रेता संघ ने कहा है कि नये आरएलए द्वारा तेजी से लाइसेंस बनाने का काम किया जायेगा. गौरतलब है कि इस संबंध में प्रभात खबर भी अभियान चलाकर आरएलए के खिलाफ समाचार प्रकाशित करता रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement