अपराधियों ने की चार वर्षीय बच्ची की हत्या सोमवार की सुबह से ही घर से लापता थी बुसरा मंगलवार की अहले सुबह घर के पास फेंकी मिली लाशगला दबा कर हत्या की आशंकापुलिस कर रही मामले की तहकीकातफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के पर नवादा मोगलाखार मुहल्ले से सोमवार की सुबह से ही लापता चार वर्षीय बच्ची का शव मंगलवार की अहले सुबह घर के पास फेंका मिला. बच्ची के गले में रस्सी का निशान पाये जाने पर लोगों ने गला दबा कर हत्या की आशंका व्यक्त की है. मोगलाखार निवासी मोहम्मद नौशाद उर्फ बबलू की चार वर्षीय बेटी बुसरा की लाश मोगलाखार बक्सा फैक्टरी के नजदीक अहले सुबह मिलने से मुहल्लेवासियों में सनसनी फैल गयी. शव मिलने के बाद बुसरा के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. पिता बबलू ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे से ही घर से लापता थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर बुंदेलखंड थाने को इसकी सूचना दी गयी थी. मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही कदम दूर पर बक्सा फैक्टरी के आगे बुसरा का शव पड़े हाेने की सूचना परिजनों को मिली. बुसरा के गले में काले धब्बे का निशान था, जो रस्सी जैसा प्रतीत हो रहा था. नाभी के पास भी अपराधियों ने छेद कर उसे कूड़े से भर दिया था. मानवता को शर्मसार कर चार वर्षीय बच्ची की हत्या के कारणों का खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया है. बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया था. इधर, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा है कि हैवानियत का नंगा नाच करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
अपराधियों ने की चार वर्षीय बच्ची की हत्या
अपराधियों ने की चार वर्षीय बच्ची की हत्या सोमवार की सुबह से ही घर से लापता थी बुसरा मंगलवार की अहले सुबह घर के पास फेंकी मिली लाशगला दबा कर हत्या की आशंकापुलिस कर रही मामले की तहकीकातफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के पर नवादा मोगलाखार मुहल्ले से सोमवार की सुबह से ही लापता चार वर्षीय बच्ची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement