17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंज रहा शहर

वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंज रहा शहर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु दे रहे आहूति भक्तजन बुराई छोड़ने का ले रहे संकल्पशांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हो रहा आयोजनफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ के दूसरे दिन […]

वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंज रहा शहर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु दे रहे आहूति भक्तजन बुराई छोड़ने का ले रहे संकल्पशांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हो रहा आयोजनफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह छह बजे से योग प्राणायम द्वारा योग शिक्षक सुरेश प्रसाद के द्वारा भक्तों के बीच विभिन्न प्रकार के आसन्न व प्राणायाम कराये गये. सुबह आठ बजे से यज्ञ के लिए हवन के लिए तैयारी शुरू हुई. स्थानीय सुरेश प्रसाद यादव ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ के महत्व का प्रकाश डाला. बाद में शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वान नरेंद्र विद्यार्थी ने यज्ञ की महत्ता बताते हुए कहा कि यज्ञ का मूल उद्देश्य शरीर के भीतर की बुराइयों का नाश करना है. यज्ञ कुंड में हवन के रूप में अपने बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यज्ञ में आहूति में दक्षिणा के रूप में एक अवगुण छोड़ने का संकल्प दिलाया जाता है और उस संकल्प को शांतिकुंज हरिद्वार भेजा जाता है. सुबह से अलग-अलग पालियों में हवन के लिए श्रद्धालु यज्ञ कुंड के पास बैठते रहे. दोपहर दो बजे तक यज्ञ के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण लगातार चलता रहा. यज्ञ में दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने आहूति दिया.व्यसन मुक्ति का चल रहा अभियानगायत्री परिवार समाज में समानता व नशामुक्ति के लिए अभियान चल रहा है. यज्ञ के माध्यम से गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा बताये गये विचार नशामुक्ति, नारी जागरण, युवा उत्कर्ष जैसे कार्य संस्था द्वारा किये जा रहे हैं. यज्ञ में गायत्री परिवार के मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विषयों पर किये गये कार्यक्रमों की जानकारी यज्ञ कार्यक्रम में दी जा रही है. स्वास्थ्य शिविर का आयोजनयज्ञ में आये श्रद्धालुओं के इलाज के लिए यज्ञ स्थल पर सदर प्रखंड के पीएचसी के अलावा अन्य निजी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. मेला के दौरान बीमार पड़ने वाले लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. डॉ चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में पीएचसी के डॉक्टर रोगियों का इलाज कर रहे हैं. वही, डॉ एनपी शर्मा, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ वेद प्रकाश द्वारा भी शिविर लगाया गया है.भंडारा का हो रहा आयोजनयज्ञ में आये श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए सुबह शाम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. भंडारा में भोजन की व्यवस्था करने में अरविंद जी, मनोज राज, चंद्रिका पंडित, केशव पंडित, द्वारिका जी, सहदेव प्रसाद, रामशरण प्रसाद, बच्ची देवी, उषा देवी, मंजु राय सहित कई लोग जुटे हुए है. चावल दाल व अन्य हरी सब्जियों को मिला कर बनाया गया अमृतासन का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शाम छह से नौ बजे तक होता संगीतमय प्रवचन नरेंद्र विद्यार्थी के द्वारा यज्ञ में प्रतिदिन संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. ब्रह्म विद्या के सहज तरीकों से कैसे अपना जीवन सुधारा जाय इस बातों की चर्चा अपने प्रवचन में कहा. उन्होंने कहा कि विश्वशांति कल्याण के लिए लोगों को अपनी इच्छाओं पर काबू पाना होगा. मंगलवार को उन्होंने ब्रह्म विद्या पर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य बुराईयों का भंडार है, सत्संग व यज्ञ के माध्यम से ही मनुष्य अच्छाईयों को अपने में समाहित कर सकता है.इनकी भूमिका है महत्वपूर्णयज्ञ को सफल बनाने को संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, ललित नारायण सिंह, किशुन यादव, पुष्पा देवी, अबिका प्रसाद सिंह, रामशरण प्रसाद, रामाधीन सिंह, रवींद्र सिंह, किरण देवी, अंजू बरनवाल, ईश्वरी प्रसाद, राकेश प्रसाद संतोषी, माधुरी शर्मा, वीणा मिश्रा, रानी देवी, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग व्यवस्था में जुटे हैं. आज का कार्यक्रमसुबह 6 बजे से योग प्राणायामसुबह 7 बजे से सामूहिक सफाईसुबह 8 बजे से यज्ञ की तैयारीसुबह 12 बजे से 16 संस्कार कार्यक्रमदोपहर 1 बजे से भंडाराशाम 6 बजे से 9 बजे तक संगीतमय प्रवचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें