36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव 27 से

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव 27 से चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनोनित प्रतिनिधि, नवादा (सदर)चार वर्षों के लिए हो रहे राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक प्रखंड निर्वाचन का मनोनयन किया है. मंगलवार को जारी अपनी सूची में राजद के जिलाध्यक्ष ने 14 प्रखंडों […]

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव 27 से चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनोनित प्रतिनिधि, नवादा (सदर)चार वर्षों के लिए हो रहे राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक प्रखंड निर्वाचन का मनोनयन किया है. मंगलवार को जारी अपनी सूची में राजद के जिलाध्यक्ष ने 14 प्रखंडों के साथ ही तीन नगर कमेटी के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है.प्रखंड®निर्वाचन पदाधिकारी®सहायक निर्वाचन पदाधिकारीनवादा®राजदेव प्रसाद यादव®सुनील पंडितनवादा शहर®बालेश्वर यादव®वीणा देवीनारदीगंज®अनिल प्रसाद सिंह®सेराज उद्दीन हिसुआ®ब्रजेंद्र कुशवाहा®अभिजीत कुमार गांधीहिसुआ शहर®रामकृष्ण राजवंशी®रवींद्र यादवनरहट®प्रो रामेश्वर यादव®प्रिंस तमन्नामेसकौर®वाल्मीकि यादव®तरुण राजवंशीसिरदला®विजय चौधरी®अरुण वर्मारजौली®प्रशांत राय®एजाज अहमद चांदअकबरपुर®नंदकिशोर वाजपेयी®संजय सिंहगोविंदपुर®राजकुमार यादव®नंदकिशोर यादवरोह®विंदेश्वरी यादव®सरयू प्रसाद यादवकौआकोल®शशिभूषण शर्मा®मो महफूज आलमपकरीबरावां®कैलाश पासवान®अंबिका साववारिसलीगंज®मनोहर पासवान®अशोक यादववारिसलीगंज नगर® प्यारे चौहान®प्रमोद कुमार सज्जनकाशीचक®सुरेंद्र यादव®राजेंद्र यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें