ग्रीटिंग्स की चमक बाकी चेहेतो को लोग भेजते ग्रीटिंग्स कार्डडाकघर में ग्रीटिंग्स पहुंचाने के लिए की गयी विशेष तैयारी फोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नये वर्ष की शुभकामना ग्रीटिंग्स भेजने प्रचलन काफी पुराना है. हालांकि, नये दौर में मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि ने ग्रीटिंग्स के दौर को कमजोर कर दिया है. बावजूद ग्रीटिंग्स के दिवानों की अब भी कमी नहीं है. बाजार में तरह-तरह के ग्रीटिंग्स मिल रहे हैं. कई अपने हाथों से कलाकारी करके ग्रीटिंग्स बना कर भेजने की तैयारी कर रहे हैं. मोबाइल व इंटरनेट पर नव वर्ष की शुभकामना भेजने की सुविधा के बावजूद ग्रीटिंग्स भेज कर न्यू ईयर की बधाई देने का अपना विशेष महत्व है. आज भी कई ऐसे परिवार के सदस्य है, जो अपनों के यहां ग्रीटिंग्स भेज कर शुभकामना देते है. बाजार में म्यूजिकल कार्डों की अच्छी डिमांड है. अनुपम एक्सप्रेशन के मालिक राहुल अग्रवाल के अनुसार, हाल के वर्षों में ग्रीटिंग्स की डिमांड घटी है. बावजूद कई नियमित ग्राहक है, जो इसकी खरीदारी करते हैं. नये वर्ष की शुभकामना देने के लिए कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान या शिक्षण संस्थानों द्वारा समूह में अपने ग्राहकों व विद्यार्थियों के पास ग्रीटिंग्स कार्ड के माध्यम से शुभकामना दिया जाता है. कई लोग ग्रीटिंग्स को सहेज कर यादगार के रूप में भी रखते है. आधुनिक समय में चंद सेकेंड में इंटरनेट व मोबाइल के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी जा सकती है, लेकिन ग्रीटिंग्स की तरह वह यादगार नहीं बन पाता है.
BREAKING NEWS
ग्रीटग्सिं की चमक बाकी
ग्रीटिंग्स की चमक बाकी चेहेतो को लोग भेजते ग्रीटिंग्स कार्डडाकघर में ग्रीटिंग्स पहुंचाने के लिए की गयी विशेष तैयारी फोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नये वर्ष की शुभकामना ग्रीटिंग्स भेजने प्रचलन काफी पुराना है. हालांकि, नये दौर में मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि ने ग्रीटिंग्स के दौर को कमजोर कर दिया है. बावजूद ग्रीटिंग्स के दिवानों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement