27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में नैक से ले लेनी है मान्यता

हर हाल में नैक से ले लेनी है मान्यता प्रो जगत प्रसाद सिंह बने टीएस कॉलेज के बर्सर प्रभारी प्राचार्य व बर्सर ने मिल कर कॉलेज को प्रगति पर लाने का दोहराया संकल्पफोटो-13प्रतिनिधि, हिसुआत्रिवेणी सत्यभामा (टीएस) कॉलेज में नये प्राचार्य की नियुक्ति के बाद अब नये बर्सर की भी नियुक्ति की गयी है़ नये बर्सर […]

हर हाल में नैक से ले लेनी है मान्यता प्रो जगत प्रसाद सिंह बने टीएस कॉलेज के बर्सर प्रभारी प्राचार्य व बर्सर ने मिल कर कॉलेज को प्रगति पर लाने का दोहराया संकल्पफोटो-13प्रतिनिधि, हिसुआत्रिवेणी सत्यभामा (टीएस) कॉलेज में नये प्राचार्य की नियुक्ति के बाद अब नये बर्सर की भी नियुक्ति की गयी है़ नये बर्सर प्रो जगत प्रसाद ने सोमवार को योगदान किया़ कुलपति के आदेश से कुलसचिव ने अधिसूचना जारी की है़ जगत प्रसाद टीएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. कॉलेज में बेहतर काम व प्रबंधन में इनकी अलग पहचान हैं. कॉलेज में नामांकन से लेकर परीक्षा विभाग की कठिन से कठिन कार्यों का कई सालों को बेहतर अनुभव है़ योगदान के बाद बधाइयों का तांता लग गया़ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी़ मौके पर प्राचार्य प्रो गणेश शर्मा व प्रो जगत प्रसाद सिंह ने कॉलेज के विकास व बेहतर प्रबंधन का संकल्प लिया़ दोनों ने कहा कि सभी के सहयोग व राय से कॉलेज को बेहतर बनाने का सार्थक पहल करुंगा़ नैक की मान्यता हर हाल में इस साल ले लेनी है़ इसके लिए आवश्यक मापदंडों को पूरा करने में हमे लगे हैं. मौके पर प्रो जयनंदन प्रसाद, प्रो जमुआर, अबुल कलाम, प्रो शिवेंद्र नारायण, प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो नवल किशोर शर्मा, प्रो मुन्नी लाल शिक्षकेत्तर कर्मचारी सच्चिदानंद मिश्र, अरविंद कुमार त्रिपाठी, शेखर कुमार, अरविंद सिंह आदि ने बधाई दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें