22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित यातायात से लग रहा जाम

अनियंत्रित यातायात से लग रहा जाम सोमवार को पूरे दिन मेन रोड, स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में लगा रहा जाम निजात दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर तैनात किये जायेंगे पुलिस के रंगरूटफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयशहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के कारण ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल रहा है. सोमवार […]

अनियंत्रित यातायात से लग रहा जाम सोमवार को पूरे दिन मेन रोड, स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में लगा रहा जाम निजात दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर तैनात किये जायेंगे पुलिस के रंगरूटफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयशहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के कारण ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल रहा है. सोमवार को पूरे दिन शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा. इसके कारण स्कूली बच्चे, महिलाओं व रोगियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर लाठी धारी रंगरूट जवान तैनात किये जायेंगे. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह नौ बजे से ही प्रजातंत्र चौक से पुल पार, लाल चौक से सोनार पट्टी होते हुए स्टेशन रोड, प्रजातंत्र चौक से इंदिरा चौक होते हुए तीन नंबर बस पड़ाव आदि मार्गों पर अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के कारण जाम लग गया. बेतरतीब ढंग से दुकानों के आगे लगाये गये दो पहिया वाहनों को खड़ा करने के कारण मेन रोड व सोनारपट्टी रोड में छोटे-छोटे वाहन व रिक्शा चालकों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा. पैदल यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थल पहुंचने में काफी परेशानी हो रही थी. जाम के लिए फुटपाथी दुकानदार ही नहीं, बल्कि शट्टर लगा कर बैठे दुकानदार ही जिम्मेवार हैं. जितने सामान दुकान के अंदर है, उससे ज्यादा सामान कहीं बाहर निकाल कर लगाये जाने दुकान के आगे ही दो पहिया वाहन खड़ा करने के कारण भी यातायात की समस्या उत्पन्न होती है. लाल चौक से लेकर खुरी नदी पुल तक टेंपो चालकों द्वारा वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर यात्री बिठाने व उतारने के कारण भी जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. प्रजातंत्र चौक व लाल चौक पर वाहन चालकों में ट्रैफिक सेंस नहीं होने के कारण जैसे तैसे वाहनों को निकालने के प्रयास में अपनी लेन तोड़ कर दूसरे लेन में चले जाते हैं, जो जाम का महत्वपूर्ण कारण है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी समुचित रूप से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किये जाने के कारण यातायात व्यवस्था अनियंत्रित हो जाती है. विजय बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने के कारण दो पहिया चालकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. शहर की सबसे चौड़ी सड़क स्टेशन रोड में भी बेतरतीब ढंग से वाहनों के परिचालन किये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम के कई मुख्य केंद्रशहर में लगने वाली जाम के लिए कई मुख्य केंद्र जिम्मेवार है. इन स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाये, तो जाम की समस्या से हद तक निजात मिल सकता है. लाल चौक पर लगने वाली जाम का असर सोनारपट्टी, पंपू कल चौक व स्टेशन रोड तक देखने को मिलता है. पुरानी जेल रोड मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम का असर अस्पताल रोड, इंदिरा चौक व तीन नंबर स्टैंड तक पड़ता है. प्रजातंत्र चौक पर मेन रोड में दो वाहनों की सड़क पर खड़ा कर दिये जाने से यातायात व्यवस्था अवरूद्ध हो जाता है. इसका असर प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार में देखने को मिलता है. सब्जी बाजार, गढ़ पर मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण पुरानी बाजार, नारदीगंज रोड व कचहरी रोड में भी जाम का असर देखने को मिलता है. क्या कहते हैं अधिकारीजाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया जायेगा. सड़कों का अतिक्रमण कर मार्ग अवरूद्ध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कई महत्वपूर्ण स्थलों पर डंडाधारी रंगरूटों की तैनाती की जायेगी. विकास बर्मन, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें