किसानों को सोनपुर में मिलेगा प्रशिक्षण जिले से 20 किसानों का हुआ चयनप्रशिक्षण में बतायी जायेगी खेती के संबंधित विभिन्न तरीकों की जानकारी फोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसोनपुर मेला में राज्य के किसानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें आधुनिक, वैज्ञानिक व तकनीकी खेती के गुर बताये जायेंगे. शुक्रवार को जिले भर से चयनित 20 किसानों की टीम को उप विकास आयुक्त मोहम्मद एसएम कैसर सुलतान ने डीआरडीए भवन से सोनपुर के लिए रवाना किया. जिला भूमि संरक्षण विभाग ने अलग-अलग प्रखंड के नौ पंचायतों से 20 किसानों का चयन किया है. जिला कृषि अभियंत्रण व भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक लाल बचन राम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चयनित किसान सोनपुर मेले में लगी कृषि विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. वहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक खेती के विभिन्न आयामों कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देंगे. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान किसान अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रख सकेंगे, जिसका निराकरण किया जायेगा. कौआकोल सहयाक भूमि संरक्षण कृष्ण मोहन चौधरी के नेतृत्व में किसानों की टीम कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. वे किसान जो सोनपुर गये पंचायत®चयनित किसानकहुआरा®संजय कुमारपचाढ़ा®सच्चिदानंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार,गारो बिगहा®आशीष कुमार, कृष्णनंदन सिंह, ओंकार कुमारछतिहर®संतोष कुमार, वीरेश कुमार, संजय कुमारबनिया बिगहा®विनोद राजवंशी, पप्पू चौधरी, पवन राजवंशीएकतारा®अनिल कुमार, सुनील यादवबेला®नीरज कुमारपत्थरा®विकास कुमार, हरिशंकर पासवानबगोदर®संजय पासवान, सत्येंद्र कुमार, वीरेंद्र पासवान
BREAKING NEWS
किसानों को सोनपुर में मिलेगा प्रशक्षिण
किसानों को सोनपुर में मिलेगा प्रशिक्षण जिले से 20 किसानों का हुआ चयनप्रशिक्षण में बतायी जायेगी खेती के संबंधित विभिन्न तरीकों की जानकारी फोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसोनपुर मेला में राज्य के किसानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें आधुनिक, वैज्ञानिक व तकनीकी खेती के गुर बताये जायेंगे. शुक्रवार को जिले भर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement