31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस को हरा कर बीके साहू बना विजेता

डीपीएस को हरा कर बीके साहू बना विजेता डीसीए के तहत हो रहा अंडर 16 इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की तरफ से आयोजित अंडर 16 इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को खेले गये मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को हरा कर बीके साहू इंटर स्कूल […]

डीपीएस को हरा कर बीके साहू बना विजेता डीसीए के तहत हो रहा अंडर 16 इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की तरफ से आयोजित अंडर 16 इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को खेले गये मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को हरा कर बीके साहू इंटर स्कूल की टीम विजेता बनी. डीपीएस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खो कर 130 रन बनाये. जवाब में उतरी बीके साहू की टीम ने 15 ओवर तीन गेंद में ही पांच विकेट खोकर 131 रन बना कर मैच जीत लिया. डीपीएस की ओर से सूर्यांशु ने सर्वाधिक 22 रन बनाये. जबकि, प्रभुत्व ने 19 व अभय ने 12 रनों का सहयोग किया. जबकि, शिवम ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये. अतुल ने चार ओवरों में 35 देकर दो विकेट झटके. बीके साहू इंटर स्कूल की ओर से अजय कुमार ने 41 रन बनाये. गौतम ने 25 रन व रवि रंजन ने 21 रनों का योगदान दिया. रविरंजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में केवल सात रन देकर दो विकेट लिए. रौशन ने तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. बीके साहू इंटर स्कूल के रविरंजन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. रवि रंजन ने मैच में 21 रन बनाये व किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके. उनको ट्रॉफी के रूप में सम्मान सेठ सागर मल महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ अंजना सिन्हा व अग्रवाल इवनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने दिया. पुरस्कार वितरण के समय आयोजन समिति के रोहित सिन्हा, मनीष आनंद, उमेश यादव, विकास कुमार, बीके साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज के टीम मैनेजर डॉ राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे. एसोसिएशन ने दिखाया कड़ा रूखएसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे अंडर 16 इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नियमों का पालन नहीं करने पर अधिकारियों का कड़ा रूख शुक्रवार को देखने को मिला. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को बीके साहू इंटर विद्यालय व दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला था. बीके साहू इंटर विद्यालय के खिलाड़ियों के पास स्कूल का बैच नहीं था. इसके कारण टीम को मैच में खेलने की अनुमति नहीं मिली. टीम के मैनेजर डॉ राजेश कुमार द्वारा काफी प्रयास के बाद वारिसलीगंज स्थित स्कूल से टीम के खिलाड़ियों के बैच लाये जाने के बाद जिन नौ खिलाड़ियों के पास बैच था. उन्हें ही वारिसलीगंज टीम की ओर से खेलने का मौका मिला. डीपीएस की 11 सदस्यीय टीम के सामने बीके साहू इंटर विद्यालय के नौ खिलाड़ी ही इस मैच को खेल पाये. डीसीए के संयुक्त सचिव मनीष आनंद ने कहा कि किसी भी कीमत पर नियमों की अनदेखी टूर्नामेंट में नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें