रोकें … बीडीओ ने पैक्स गोदामों का सत्यापन किया अकबरपुर. रविवार को बीडीओ राधारमण मुरारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर पैक्स गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम से संबंधित आवश्यक विवरण व भंडारण झमता की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सकरपुरा, बड़ैल, कुलना, पैजुना, बुधुआ, पांती, बकसंडा, नेमदारगंज, बरेव, फरहा, भनैल, लोदीपुर, परतो करहरी आदि पंचायतों में व्यक्तिगत रूप से पैक्स के गोदामों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिनमें फतेहपुर, सकरपुरा, बड़ैल पंचायतों में 3 सौ एमटी सही पाये गये. इसी तरह कुलना, गोविंद बिगहा, भनैल, लोदीपुर में 2 सौ एमटी, लेकिन जर्जर अवस्था में पाया गया. नेमदारगंज, बुधुआ, बकसंडा, फरहा, बरेव, पचरूखी, तेयार, बलिया बुर्जूग में पैक्स गोदाम नहीं पाया गया. जबकि पैजुना, पांती पंचायतों में 1 सौ एमटी का गोदाम पाया गया. लेकिन सभी गोदाम जर्जर अवस्था में थे. अकबरपुर व्यापार मंडल का निजी गोदाम में 2 हजार एमटी पाया गया. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण किये गये गोदामों की स्थिति सत्यापित कर डीएम के अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
रोकें … बीडीओ ने पैक्स गोदामों का सत्यापन किया
रोकें … बीडीओ ने पैक्स गोदामों का सत्यापन किया अकबरपुर. रविवार को बीडीओ राधारमण मुरारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर पैक्स गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम से संबंधित आवश्यक विवरण व भंडारण झमता की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सकरपुरा, बड़ैल, कुलना, पैजुना, बुधुआ, पांती, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement