21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने जलायी पोकलेन

नक्सलियों ने जलायी पोकलेन काम कर रहे मजदूरों को भी घंटों बनाये रखा बंधकमिस्त्री व मजदूर के साथ किया मारपीटचल रहा था सरकंडा आहर पइन का काम फोटो-11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयगोविंदपुर थाने के सरकंडा पंचायत में चल रहे विकास कार्य में लगे पोकलेन को नक्सलियों ने जला दिया है. काम में लगे लगभग 20 से अधिक […]

नक्सलियों ने जलायी पोकलेन काम कर रहे मजदूरों को भी घंटों बनाये रखा बंधकमिस्त्री व मजदूर के साथ किया मारपीटचल रहा था सरकंडा आहर पइन का काम फोटो-11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयगोविंदपुर थाने के सरकंडा पंचायत में चल रहे विकास कार्य में लगे पोकलेन को नक्सलियों ने जला दिया है. काम में लगे लगभग 20 से अधिक मजदूरों, ड्राइवर, मिस्त्री व मुंशी को घंटों बंधक भी बनाये रखा. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम सरकंडा पंचायत में आहर बनाने का काम चल रहा था. इसके तहत जोगिल पारा आहर व मुरजरवा बांध पर गाइडवाॅल व साइडवाॅल बनाये जा रहे थे. इसके लिए पोकलेन के साथ लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूर काम में लगे थे. इसी बीच शाम में अचानक हथियार बंद नक्सली कार्य स्थल पर पहुंचे और मुंशी आनंद कुमार, ड्राइवर राजू कुमार, मिस्त्री सरयू रविदास, मजदूर परमेश्वर राम, बब्लू दास, चंपा देवी आदि को अपने कब्जे में ले लिया. इन लोगों को बंधक बना कर वह जंगल की ओर ले गये और घंटों बंधक बनाये रखा. इस दौरान उन्हाेंने काम में लगे पोकलेन में आग लगा दिया. जानकारी मिली है कि नक्सली मजदूरों के साथ भी मारपीट किये हैं. बाद में इन सबों को धमकी देकर छोड़ दिया है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को गुरुवार की सुबह में हुई. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और एसपी अभियान रविभूषण के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर, घटना के बाद सरकंडा पंचायत सहित आस-पास के इलाकों में दहशत व्याप्त है. एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी सशक्त मौजूदगी का एहसास पुलिस को कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें