23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही प्रशिक्षण लें, योजनाओं के चयन में मिलेगी सुविधा

नवादा कार्यालय : ग्रामीण विकास विभाग के तहत वर्ष 2016-17 के श्रम बजट निर्माण के लिए सघन सहभागी कार्य योजना बनाने को लेकर जिला स्तर पर ब्लॉक रिसोर्स टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन डीएम मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीआरटी टीम सदस्य जो प्रशिक्षण लेकर […]

नवादा कार्यालय : ग्रामीण विकास विभाग के तहत वर्ष 2016-17 के श्रम बजट निर्माण के लिए सघन सहभागी कार्य योजना बनाने को लेकर जिला स्तर पर ब्लॉक रिसोर्स टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन डीएम मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीआरटी टीम सदस्य जो प्रशिक्षण लेकर आये हैं वह सही तरीके से अपने अन्य सहयोगियों को प्रशिक्षण देंगे. क्योंकि, डीआरटी टीम के सदस्य अपने यहां जाकर बीपीटी को प्रशिक्षण देंगे.
डीएम ने कहा कि आइपीपीइ-2 का यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बनाया जाना है.इसके लिए प्रत्येक गांवों में वार्ड सभा व उसके बाद आम सभा कर श्रम बजट व मनरेगा के तहत योजनाओं का चयन किया जायेगा. इस आइपीपीइ के प्रशिक्षण में सहभागी के रूप में 10 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, पंचायत तकनीकी सलाहकार मनरेगा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, लाईबली हुड स्पेशलिस्ट जीविका, क्षेत्रीय प्रबंधक जीविका, कृषि समन्वयक कृषि विभाग तथा एनजीओ के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, लाइबहुड स्पेशलिट (जीविका) प्रणव प्रियदर्शी, सिद्धार्थ कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास पंकज कुमार शामिल थे. कार्यक्रम के उद्घाटन में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, जीविका के डीपीएम मुकेश सस्मल भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें