21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ ताजिये को मिला लाइसेंस

अाठ ताजिये को मिला लाइसेंसऐहतियाती तौर पर बंद रहेगी बिजलीफोटो-14प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमुहम्मद साहब के नवासे की शहादत के चालीस दिनों के बाद चेहल्लुम का मातम चार दिसंबर को मनाया जायेगा. इसको लेकर नगर थाना में प्रशासनिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के मध्य शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर अनुमंडल अधिकारी राजेश […]

अाठ ताजिये को मिला लाइसेंसऐहतियाती तौर पर बंद रहेगी बिजलीफोटो-14प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमुहम्मद साहब के नवासे की शहादत के चालीस दिनों के बाद चेहल्लुम का मातम चार दिसंबर को मनाया जायेगा. इसको लेकर नगर थाना में प्रशासनिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के मध्य शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने शांति व सौहार्द के साथ इस शहादत के त्योहार को मनाने की अपील की. चेहल्लुम की सुबह पांच बजे सभी ताजिया अपने अपने इमामबाड़ों से उठ कर सुबह आठ बजे तक बुंदेला बाग में पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर दो बजे से ताजिया बुंदेलाबाग से उठ कर पहलाम के लिए डीएम कोठी के पास स्थित करबला को रवाना होगी. इस अवसर पर एहतियाती रूप से शहर की बिजली बंद रहेगी. मस्तानगंज के तरफ से शहर को प्रवेश करने वाला मार्ग बंद रखा जायेगा. रात आठ बजे सारे ताजिया के पहलाम के बाद बिजली व्यवस्था सुचारु की जायेगी. सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नेजाम कल्लू ने प्रशासन से पानी व पर्याप्त पुलिस बल की मांग की व शांतिपूर्वक ताजिये के पहलाम को लेकर शहरवासियों से अपील की. प्रशासन ने कुल आठ ताजिये के लिए लाइसेंस जारी किया है. बैठक में सीओ जीतेंद्र कुमार, टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष मोहम्मद साजिद अख्तर, एसडीओ बिजली विभाग, पीएचइडी उपस्थित थे. शहर के सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ रेयाज, अनवर भट्ट, चांद अंसारी, राजकुमार गुप्ता, अंबिका प्रसाद, हरिकृपाल, प्रदीप कुमार, सरफराज आबिद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें