धमौल ने छोटी गुलनी को नौ विकेट से हराया मोबीनपुर ने चंद्रदीप को 80 रनों से हराया धमौल. आजाद हिंद स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब द्वारा खेला जा रहा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नौवां व 10वां मैच खेला गया़ नौवें मैच में मां सरस्वती स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब छोटी गुलनी व दानिश स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब धमौल के बीच खेला गया. 16 ओवर के इस खेल में छोटी गुलनी ने टाॅस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया़ पहले बैटिंग करते हुए छोटी गुलनी की टीम ने 16 ओवर में 102 रन बनायी. जवाब में धमौल की टीम ने आठ ओवर में एक विकेट खोकर अपनी टीम को जीत के कगार तक ले गया. रवि कुमार वर्मा चार ओवर की बाॅलिंग में चार विकेट लिया. सद्दाम मल्लिक (धमौल) को मैन आॅफ द मैच दिया गया, जिन्होंने 26 गेंदों में 67 रन, आठ चौंका व दो छक्के की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाया़ इधर, अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 10वां मुकाबला सोमवार को ही मल्लिक स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब चंद्रदीप व स्टार क्रिकेट क्लब मोबीनपुर (अलीगंज) के बीच खेला गया. इसमें चंद्रदीप ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. 16 ओवर के इस खेल में मोबीनपुर की टीम के खिलाड़ी 176 रन बना कर आउट हुए. दूसरी पारी में चंद्रदीप की टीम नौ ओवर में मात्र 96 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी. सोहराब (मोबीनपुर) को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया. जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देते हुए चार विकेट हासिल किया. 11वां मुकाबला मंगलवार को आजाद हिंद युवा स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब ढोढा व सहसा स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब धनार के बीच खेला जायेगा़ अब तक इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 31 टीम भाग ले चुकी हैं. अभी भी एक टीम की जगह खाली है़ इसकी जानकारी क्लब के ही मेंबर विक्की कुमार ने दी.
BREAKING NEWS
धमौल ने छोटी गुलनी को नौ विकेट से हराया
धमौल ने छोटी गुलनी को नौ विकेट से हराया मोबीनपुर ने चंद्रदीप को 80 रनों से हराया धमौल. आजाद हिंद स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब द्वारा खेला जा रहा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नौवां व 10वां मैच खेला गया़ नौवें मैच में मां सरस्वती स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब छोटी गुलनी व दानिश स्पोर्टिंस क्रिकेट क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement