13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवोत्थान पर लोगों ने उठाया गन्ने का लुत्फ

देवोत्थान पर लोगों ने उठाया गन्ने का लुत्फ फोटो-6नवादा (नगर) देवोत्थान (जेठान) को लेकर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए भीड़ लगी थी. कई श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों ने नदी व पोखर में स्नान किया तथा जेठान पर पूजा-अर्चना की. बाजारों में जेठान को लेकर गन्ने की खूब बिक्री हुई़ नगर के […]

देवोत्थान पर लोगों ने उठाया गन्ने का लुत्फ फोटो-6नवादा (नगर) देवोत्थान (जेठान) को लेकर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए भीड़ लगी थी. कई श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों ने नदी व पोखर में स्नान किया तथा जेठान पर पूजा-अर्चना की. बाजारों में जेठान को लेकर गन्ने की खूब बिक्री हुई़ नगर के कई स्थानों पर गन्ने की बिक्री के लिए दुकानें लगी हुई थी़ पांच रुपये से 30 रुपये पीस तक के गन्ने बाजारों में बिक रहे थे़ जेठान के अवसर पर पूजा-पाठ में लोगों ने प्रसाद के रूप में गन्ना चढ़ाया़ देवोत्थान व्रत का महत्व बताते हुए पंडित दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को देवोत्थान उत्सव मनाया जाता है़ आज के दिन ही भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं. इनके जागृत होने के साथ ही सभी लगन त्योहार की शुरुआत आज से हो जाती है़ जेठान पर दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व है़ विभिन्न मंदिरों में महिलाएं दान पुण्य करते देखी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें