मगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव आरंभ तीन दिवसीय महोत्सव का होगा भव्य आयोजनरक्त दान कर समाज के लोग करेंगे जागरूकफोटो-5नवादा कार्यालयमगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन शहर के गढ़ पर स्थित चंदेल भवन में रविवार से शुरू हुआ़ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शिवभक्त जरासंध की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर की गयी. कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन पर द्वापर कालीन सम्राट जरासंध की जयंती मनायी जाती है़ सम्राट जरासंध मल्ल युद्ध के पराक्रमी योद्धा थे़ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को मल्ल युद्ध में 17 बार परास्त किया था़ जरासंध ने संपूर्ण मगध पर एकछत्र राज्य स्थापित कर चंद्रवंश की महत्ता उजागर की़ पूजन कार्यक्रम के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया़ जिले भर से चंद्रवंशी समाज के हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में सहभागी बने़ महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को चंद्रवंशी समाज के कार्यकर्ता रक्तदान कर लोगों को जागरूक करेंगे़ इस अवसर पर पूजा समिति के अमित कुमार, सचिव जीतन कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित आलोक कुमार, बबलू कुमार चद्रवंशी,चंदन कुमार, मिथिलेष कुमार, पन्ना लाल सिंह, ललन सिंह, महावीर प्रसाद, राजेश, रमेश व रामरतन सिंह सहित सैकड़ों श्रद्घालु उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
मगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव आरंभ
मगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव आरंभ तीन दिवसीय महोत्सव का होगा भव्य आयोजनरक्त दान कर समाज के लोग करेंगे जागरूकफोटो-5नवादा कार्यालयमगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन शहर के गढ़ पर स्थित चंदेल भवन में रविवार से शुरू हुआ़ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शिवभक्त जरासंध की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर की गयी. कार्तिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement