ब्रह्माकुमारी ने निकाली झांकी फोटो-8रजौली. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रखंड मुख्यालय में स्थित शाखा के बीके संजय भाई की अध्यक्षता में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी. यह नीचे बाजार, उपरटंडा, महादेव मोड़, बाइपास चौक, पुरानी बस स्टैंड व जगदीश बाजार होते पुन: राज शिवाला सेवा केंद्र पर संपन्न हुआ. इसमें कोडरमा सेवा केंद्र से आयी राजयोग शिक्षिका बीके अनीता बहन ने मां दुर्गा, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि अब पूरे विश्व में पापाचार, अधर्म अपने चरम सीमा पर आ पहुंचा है. ऐसे समय में स्वयं निराकार परमपिता शिव परमात्मा इससे मुक्ति दिलाकर कर्तव्य कराते है. जैसे कि दुर्गुणों का नाश कर उस पर विजय प्राप्त करनेवाली आत्माएं मां दुर्गा कहलाती है. ज्ञान से संपन्न आत्माएं मां सरस्वती व स्थूल धन व ज्ञान धन से संपन्न आत्माएं मां लक्ष्मी कहलाती है. महिषासुर पांच मनोविकारों से ग्रसित मनुष्य आत्मा का सूचक है. इसलिए शिवरात्रि व नवरात्रि दोनों ही त्योहार को रात में ही पूजा अाराधना करते हैं. इस मौके पर कल्याण प्रसाद, छोटू सिंह, कपिल यादव, छोटू रविदास, शंकर सिंह, मांझी रविदास, बीके चंद्रमणी, आरती कुमारी, सुचिता कुमारी, ललीता कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ब्रह्माकुमारी ने निकाली झांकी
ब्रह्माकुमारी ने निकाली झांकी फोटो-8रजौली. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रखंड मुख्यालय में स्थित शाखा के बीके संजय भाई की अध्यक्षता में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी. यह नीचे बाजार, उपरटंडा, महादेव मोड़, बाइपास चौक, पुरानी बस स्टैंड व जगदीश बाजार होते पुन: राज शिवाला सेवा केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement