9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजनेस बढ़ानेे के जाने तरीके

नवादा (नगर) : प्रधान डाकघर द्वारा अंतरराष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया गया. नौ से 15 अक्तूबर तक डाक सप्ताह मनाया गया. आयोजन में ग्राहकों से सही व्यवहार करने, कार्यालय की साफ-सफाई सहित बिजनेस बढ़ाने जैसे कार्य भी किये गये. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय डाक सप्ताह को बिजनेस डेवलपमेंट डे के रूप में मनाया गया. इसके […]

नवादा (नगर) : प्रधान डाकघर द्वारा अंतरराष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया गया. नौ से 15 अक्तूबर तक डाक सप्ताह मनाया गया. आयोजन में ग्राहकों से सही व्यवहार करने, कार्यालय की साफ-सफाई सहित बिजनेस बढ़ाने जैसे कार्य भी किये गये. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय डाक सप्ताह को बिजनेस डेवलपमेंट डे के रूप में मनाया गया. इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए विशेष मेला का आयोजन भी किया गया.

इसके तहत डाक घर में आये ग्राहकों को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया. डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने कहा कि डाक घर की सेवा को अब विस्तार रूप दे दिया गया है. बीमा, बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में हमारी उपस्थिति दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस के मौके पर क्षेत्र के सभी डाकघरों में साफ-सफाई, डेकोरेशन, पब्लिक रिलेसन को मजबूत करने, कर्मचारियों के लिए वर्कशॉप करने आदि का आयोजन किया गया. 14 अक्तूबर बुधवार को डाकघर द्वारा पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस डे मनाया गया था.

इसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर इंश्योरेंस के फॉर्मेट को चेंज किया गया है व नये सिस्टम को इंट्रोड्यूस किया गया है. गुरुवार को बिजनेस बढ़ाने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गयी. बताया गया कि केवल सितंबर माह में 1488 समृद्धि योजना के खाते खोले गये हैं. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में चुनाव व त्योहारों की छुट्टियों के बावजूद बेहतर काम होने की संभावना है. कार्यक्रम में डाक कर्मी जितेंद्र कुमार, अंबिका चौधरी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें