नवादा (नगर). नौवीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक (छमाही) परीक्षा 26 अक्तूबर से होगी. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह व सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि डीइओ गोरख प्रसाद के आदेशानुसार सभी स्कूलों में सेकेंड टर्मिनल की परीक्षा लिया जाना है. संघ द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे.
संघ से जुड़े प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सहायक प्रभारी शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि परीक्षा का आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है. दुर्गापूजा के बाद सभी स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन होगा. विद्यार्थियों की क्षमता की जांच के लिए सेकेंड टर्मिनल की परीक्षा अति महत्वपूर्ण है.